फोटोज में CSK की जीत का रोमांच: जडेजा ने 4 कैच लपकने के बाद फैन्स से कहा- कॉल मी; धोनी एक हाथ से छक्का लगाने के चक्कर में पवेलियन लौटे

फोटोज में CSK की जीत का रोमांच: जडेजा ने 4 कैच लपकने के बाद फैन्स से कहा- कॉल मी; धोनी एक हाथ से छक्का लगाने के चक्कर में पवेलियन लौटे


  • Hindi News
  • National
  • CSK Vs RR: IPL 2021 Match 12 Latest Updates In Photos | Chennai Super Kings Vs Rajasthan Royals Latest Photos Gallery

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2021 सीजन के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रन से हरा दिया। सोमवार रात को हुए इस मैच में CSK के 188 रन के जवाब में RR टीम 143 रन ही बना सकी। चेन्नई के स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोइन अली ने वानखेड़े की पेस फ्रेंडली पिच पर कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके। जडेजा ने इसके अलावा 4 कैच भी लपके। उन्होंने मनन वोहरा, रियान पराग, क्रिस मॉरिस और जयदेव उनादकट का कैच लिया। ​​​​​​मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

कैच लेने के बाद जडेजा ने फैन्स की ओर कॉल-मी का इशारा कर जश्न मनाया। वहीं बतौर कप्तान CSK के लिए 200वां मैच खेल रहे एमएस धोनी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। वे 17 बॉल पर 18 रन ही बना सके। एक हाथ से छक्का लगाने के चक्कर में धोनी अपना विकेट गंवा बैठे।

मैच के दौरान उनादकट का कैच लेने के बाद जडेजा ने कुछ यूं जश्न मनाया। यह उनका चौथा कैच था।

बतौर कप्तान धोनी का CSK के लिए यह 200वां मैच था। वे एक हाथ से शॉट लगाने के दौरान राजस्थान के विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे।

बतौर कप्तान धोनी का CSK के लिए यह 200वां मैच था। वे एक हाथ से शॉट लगाने के दौरान राजस्थान के विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे।

CSK के ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने अजीबो-गरीब तरीके से शॉट लगाया। वे शॉट लगाने के बाद पेट के बल गिर पड़े।

CSK के ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने अजीबो-गरीब तरीके से शॉट लगाया। वे शॉट लगाने के बाद पेट के बल गिर पड़े।

RR के रियान पराग ने मैच में 3 कैच लिए। उन्होंने डुप्लेसिस, मोइन और अंबाती रायडू का कैच लिया।

RR के रियान पराग ने मैच में 3 कैच लिए। उन्होंने डुप्लेसिस, मोइन और अंबाती रायडू का कैच लिया।

राहुल तेवतिया ने अपने पहले ही ओवर में मोइन अली को पवेलियन भेजा। यह उनका सीजन में पहला विकेट भी रहा।

राहुल तेवतिया ने अपने पहले ही ओवर में मोइन अली को पवेलियन भेजा। यह उनका सीजन में पहला विकेट भी रहा।

शानदार फॉर्म में चल रहे मोइन अली चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 20 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।

शानदार फॉर्म में चल रहे मोइन अली चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 20 बॉल पर 26 रन की पारी खेली।

सुरेश रैना और अंबाती रायडू कुछ खास नहीं कर सके। रैना 15 बॉल पर 18 और रायडू 17 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए। चेतन सकारिया ने इन दोनों को CSK की पारी के 14वें ओवर में आउट किया।

सुरेश रैना और अंबाती रायडू कुछ खास नहीं कर सके। रैना 15 बॉल पर 18 और रायडू 17 बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए। चेतन सकारिया ने इन दोनों को CSK की पारी के 14वें ओवर में आउट किया।

क्रिस मॉरिस ने मैच में 2 और सकारिया ने 3 विकेट लिए। मॉरिस ने डुप्लेसिस और जडेजा को आउट किया। वहीं, सकारिया ने धोनी, रैना और रायडू को पवेलियन भेजा।

क्रिस मॉरिस ने मैच में 2 और सकारिया ने 3 विकेट लिए। मॉरिस ने डुप्लेसिस और जडेजा को आउट किया। वहीं, सकारिया ने धोनी, रैना और रायडू को पवेलियन भेजा।

CSK की पारी के 20वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ब्रावो के हाथ से बल्ला छूट गया।

CSK की पारी के 20वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ब्रावो के हाथ से बल्ला छूट गया।

संंजू सैमसन ने CSK के सैम करन को रन आउट किया। करन ने 6 बॉल पर 13 रन बनाए।

संंजू सैमसन ने CSK के सैम करन को रन आउट किया। करन ने 6 बॉल पर 13 रन बनाए।

बटलर ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी। वे फिफ्टी से चूक गए। बटलर ने 35 बॉल पर 49 रन की पारी खेली।

बटलर ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी। वे फिफ्टी से चूक गए। बटलर ने 35 बॉल पर 49 रन की पारी खेली।

जडेजा ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया।

जडेजा ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया।

सैम करन ने राजस्थान को दो शुरुआती झटके दिए। उन्होंने मनन वोहरा (14 रन) और सैमसन (1 रन) को पवेलियन भेजा।

सैम करन ने राजस्थान को दो शुरुआती झटके दिए। उन्होंने मनन वोहरा (14 रन) और सैमसन (1 रन) को पवेलियन भेजा।

मैच के दौरान थ्रो करते CSK के अंबाती रायडू।

मैच के दौरान थ्रो करते CSK के अंबाती रायडू।

चेन्नई के ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और मोइन अली ने 4 ओवर के अंदर राजस्थान को 5 झटके दिए और मैच पलट दिया।

चेन्नई के ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और मोइन अली ने 4 ओवर के अंदर राजस्थान को 5 झटके दिए और मैच पलट दिया।

डग आउट से मैच का लुत्फ लेते रॉबिन उथप्पा, कृष्णप्पा गौतम (बाएं) और लुंगी एनगिडी (दाएं)।

डग आउट से मैच का लुत्फ लेते रॉबिन उथप्पा, कृष्णप्पा गौतम (बाएं) और लुंगी एनगिडी (दाएं)।

मैच से पहले चेन्नई के ड्वेन ब्रावो और राजस्थान के क्रिस मॉरिस मस्ती करते हुए।

मैच से पहले चेन्नई के ड्वेन ब्रावो और राजस्थान के क्रिस मॉरिस मस्ती करते हुए।

खबरें और भी हैं…



Source link