- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- MI Vs DC Fantasy Playing 11 Today Match; IPL 2021 Fantasy Players List Update | Mumbai Indians Vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आज IPL 2021 का 13वां मैच चेन्नई में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीत चुकी हैं। लिहाजा DC के कप्तान ऋषभ पंत या MI के कैप्टन रोहित शर्मा में से कोई भी अपनी विनर प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।
ऐसे में फैंटेसी-11 के लिए बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं। बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा की-प्लेयर्स साबित होंगे। मैच चेन्नई की टर्निंग पिच पर होगा, जहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। ऐसे में राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या को रख सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं। पंत ने अब तक सीजन में 3 मैच में 81 रन बनाए हैं। वहीं, डिकॉक ने 2 मैच में 42 रन बनाए हैं। विकेटकीपिंग में डिकॉक ने 2 और पंत ने 1 शिकार किया है।

बल्लेबाजी
बैटिंग लाइनअप में दिल्ली के ओपनर शिखर धवन को टीम में रखना समझदारी भरा फैसला हो सकता है। अब तक धवन ने ऑरेंज कैप अपने पास ही रखी है। इनके अलावा मुंबई के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा के अलावा पृथ्वी शॉ भी फॉर्म में हैं। रोहित का दिल्ली के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।
ऑलराउंडर्स
वैसे तो दोनों ही टीम में एक से एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन फैंटेसी-11 में क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस और क्रिस वोक्स को ले सकते हैं। क्रुणाल स्पिनर हैं, जो चेन्नई के टर्निंग ट्रैक पर विकेट टेकर साबित हो सकते हैं। वोक्स भी बॉलिंग में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। बैटिंग में भी वे फॉर्म में हैं। वहीं, स्टोइनिस ने दिल्ली को पंजाब के खिलाफ पिछला मैच जिताया है। उन्होंने नाबाद 27 रन बनाए थे। हालांकि कप्तान पंत ने उन्हें बॉलिंग नहीं दी थी।
बॉलर्स
मैच में बॉलिंग ऑप्शन भी दोनों ही टीम में काफी अच्छे हैं। फॉर्म और पिच को देखा जाए तो टर्निंग ट्रैक पर स्पिनर राहुल चाहर काफी ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं। वे 7 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा भी विकेट टेकर साबित हो सकते हैं। दोनों ही बॉलर्स ने अब तक 3-3 विकेट लिए हैं। बुमराह का दिल्ली के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है।

पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच हमेशा ही स्पिनर्स की मददगार रही है। हालांकि पिछला मुकाबला यहां हाई स्कोरिंग रहा था। RCB ने यहां KKR के खिलाफ 205 रन का टारगेट सेट किया था। इसमें ग्लेन मैक्सवेल ने 78 और एबी डिविलियर्स ने 76 रन की पारी खेली थी। इसके जवाब में KKR टीम 166 रन पर सिमट गई थी। चेन्नई की पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है। यहां इस सीजन में अब तक 6 मैच हुए, जिसमें 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है।
नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।