कोरोना से हो रही मौत की सच्चाई: इस शहर में सज रहीं एडवांस में चिताएं, तस्‍वीरों में देखें यहां का हाल

कोरोना से हो रही मौत की सच्चाई: इस शहर में सज रहीं एडवांस में चिताएं, तस्‍वीरों में देखें यहां का हाल


लगता है कोरोना काल में हो रही मौतों की सच्चाई आगर मालवा के लोगों ने स्वीकार कर ली है. शायद यही वजह है कि शहर के मुक्तिधाम में एडवांस में चिताएं सजा कर रखी जा रही हैं. यहां हजारों क्विंटल लकड़ी-कंडों की व्यवस्थाएं पहले से ही की जा रही हैं, ताकि जैसे ही मुक्तिधाम पर कोरोना या कोरोना सस्पेक्टेड की मृत्यु होने पर शव लाया जाए, तो उसका बिना देर किए अंतिम संस्कार किया जा सके.



Source link