- Hindi News
- National
- Prophecy Organized At Maa Mahisasura Mardini Temple In Gothada Village, Limited Number Of Events Due To Lockdown
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पर हर वर्ष कृषि कार्य, फसलों के भाव और वर्षभर के मौसम संबंधी होती है भविष्यवाणी
रतलाम और उज्जैन जिले की सीमा पर स्थित गोठड़ा गांव में मां महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भविष्यवाणी का आयोजन किया गया। लॉकडाउन की वजह से इस वर्ष सीमित संख्या में यह आयोजन किया गया जहां मंदिर के पंडे ने गोठड़ा माता मंदिर से खेती किसानी, फसलों के भाव और वर्ष भर के मौसम संबंधित भविष्यवाणी की है। भविष्यवाणी में इस वर्ष अच्छी बारिश होने, लहसुन ,प्याज गेहूं ,चना और सोयाबीन की फसल का उत्पादन अच्छा होने और भाव अच्छे मिलने की बात कही गई है। व्यापार-व्यवसाय अच्छे होने और सोने व चांदी के भाव मध्यम रहने की बात भविष्यवाणी में कही गई है। वही ठंड के मौसम में पाला गिरने और मावठे की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भविष्यवाणी भी गोठड़ा माता मंदिर से की गई है। कोरोना की महामारी का प्रभाव 1 महीने तक अधिक रहने की भविष्यवाणी भी गोठड़ा माता ने की है। गोठड़ा माता की भविष्यवाणी में महामारी से बचाव के लिए हनुमान जी की आराधना करने और हवन इत्यादि करने की बात भी कही गई है।
गौरतलब है कि गोठड़ा गांव स्थित मां महिषासुर मर्दिनी माता के मंदिर पर हर वर्ष आस्था की भविष्यवाणी का आयोजन हर वर्ष होता है जहां हजारों की संख्या में लोग गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी सुनने के लिए पहुंचते हैं । गोठड़ा माता मंदिर से की जाने वाली भविष्यवाणी में लोगों की गहरी आस्था मानी जाती है और इस स्थान से मौसम और कृषि कार्य से संबंधित की गई भविष्यवाणियां सटीक बैठती है । इसी वजह से कृषि कार्य, फसलों के भाव और वर्ष भर के मौसम संबंधी भविष्यवाणी जानने के लिए बड़ी संख्या में मालवा और निमाड़ से लोग यहां पहुंचते हैं। लेकिन बीते वर्ष लॉकडाउन होने की वजह से यह आयोजन नहीं हो सका था वहीं इस वर्ष लोगों की गहरी आस्था की प्रतीक इस भविष्यवाणी का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मंदिर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में किया गया है।