- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Like EVM In Gwalior, Remedisvir Injection In Security, Two Officers, 6 Employees, 8 CCTV Cameras And Two Locks Installed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्टोर में कड़ी सुरक्षा में रेमडेसिविर इंजेक्शन।
- भोपाल में इंजेक्शन की चोरी के बाद ग्वालियर प्रशासन अलर्ट
प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी के मामले सामने आने के बाद ग्वालियर में प्रशासन सतर्क हो गया है। यहां रेमडेसिविर की सुरक्षा में दो ऑफिसर, 6 कर्मचारी, तीन 8 CCTV और हर दरवाजे पर दो-दो ताले लगाए गए हैं। इस समय देश में इंजेक्शन को लेकर किल्लत है, इसलिए भी यह और कीमती हो जाता है। हाल में भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी का मामला भी सामने आया था, इसलिए भी जहां यह रखा गया है, वहां कड़ी निगरानी है। अफसर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
इस तरह है सुरक्षा
जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अशोक दीक्षित ने बताया, कोरोना मरीजों के लिए आए रेमडेसिविर इंजेक्शनों को सुरक्षा में संभागीय स्टोर पहुंचाया गया। यहां इन्हें डबल लॉक में रखा गया है। इन दोनों तालों की चाबी दो अलग-अलग अफसरों के पास रहती है। साथ ही, निगरानी के लिए कैंपस में CCTV लगे हैं। 6 कर्मचारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है, जो प्रत्येक 8 घंटे की ड्यूटी में दो-दो की संख्या में तैनात रहते हैं, जिससे इन इंजेक्शनों की निगरानी की जा सके।
संभाग के 2400 इंजेक्शन यहीं रखे थे
प्रदेश सरकार ने ग्वालियर- चंबल संभाग के लिए कुल 2400 इंजेक्शन भेजे हैं, जिसमें ग्वालियर को कुल 1152 इंजेक्शन मिले हैं। सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को डॉक्टर द्वारा बताई गई जरूरत पर फ्री इंजेक्शन मिलेगा, जबकि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रत्येक इंजेक्शन का निर्धारित मूल्य रेडक्रॉस का चुकाना होगा। इसके बाद ही इंजेक्शन उनको मिल सकेगा।
अभी रेमडेसिविर की खपत
ग्वालियर में इस समय कोरोना के करीब 6800 के करीब एक्टिव केस हैं। इनमें भी करीब 500 गंभीर मरीज होंगे, जिन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत पड़ रही है। इस संख्या को देखते हुए अभी जिले में पर्याप्त संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन है। आसानी से मरीजों को मिल सकते हैं। अगर सामान्य मरीज इसके लिए आपा-धापी ना करे, तो इन इंजेक्शनों की किल्लत नहीं होगी।