- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- A Troubled Teenager Reached The Police Station, Turned Out To Be Corona Positive; Test Conducted After Registering FIR
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
खमरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पहुँची थी। थाने में उसकी सुनवाई कर एफआईआर दर्ज की गई। इस दौरान उसमें कोरोना के लक्षण नजर आने पर टेस्ट कराया गया तो वह पाॅजिटिव निकली। किशोरी की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के बाद थाने में हड़कम्प मच गया और अधिकारियों-कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में टीआई निरूपा पांडे ने बताया कि सोमवार को थाने पहुँची किशोरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे क्षेत्र में रहने वाला सोनू ईसाई नामक युवक परेशान करता है।
वह उससे छेड़खानी कर बात करने की कोशिश करता है और अपने साथ घूमने चलने के लिए दबाव बनाता है। किशोरी की शिकायत सुनकर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। इस दौरान उसमें कोविड के लक्षण नजर आने पर रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमें वह काेरोना पाॅजिटिव निकली। इस खबर से थाने में भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया। किशोरी की शिकायत सुनने वाले, एफआईआर दर्ज करने व उसे रैपिड टैस्ट के लिए ले जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी दहशत में आ गये। पीड़िता के कोरोना पाॅजिटिव निकलने पर थाने में सेनिटाइजेशन कराया गया और अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षित रहने व सतर्कता बरतने कहा गया है।
आरोपी को भेजा गया जेल
उधर किशोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी सोनू ईसाई को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेजा गया है।
थाने के स्टॉफ की होगी जाँच
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँची पीड़ित किशोरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने के स्टॉफ में भी दहशत का माहौल है। अधिकारियों के अनुसार सभी को जाँच कराने व सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है।