शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार: भाईयों के साथ मिलकर पड़ोसी पर सब्बल से किया था जानलेवा हमला, युवक की हालत गंभीर, देर रात गोरखपुर थाने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार: भाईयों के साथ मिलकर पड़ोसी पर सब्बल से किया था जानलेवा हमला, युवक की हालत गंभीर, देर रात गोरखपुर थाने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Deadly Attack On Neighbor With Brothers, Fatal Condition Of Youth, Shiv Sena Activists Created Ruckus At Gorakhpur Police Station Late At Night.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल शभम पारिख को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हेडइंज्यूरी के चलते उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

  • गोरखपुर क्षेत्र के आदर्श नगर की घटना, शिवसेना कार्यकर्ताओं का आरोप पुलिस ने की एकपक्षीय कार्रवाई

पड़ोसी पर भाईयों के साथ मिलकर सब्बल से जानलेवा वार करने के मामले में जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके दो अन्य भाईयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें दबिश देने में जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श नगर निवासी ठाडेश्वर महावर, उनके भाईयों रंजीत व अमित का पड़ोसी शुभम और सुरेश पारिख से मंगलवार शाम को विवाद हो गया था। आरोप है कि ठाडेश्वर परिवार दिवार में कीला ठोंक रहा था। इसी बात को लेकर पारिख और महावर परिवार में विवाद गहरा गया। सीएसपी गोरखपुर आलोक शर्मा के मुताबिक ठाडेश्वर महावर और उसके दोनों भाईयों ने मिलकर शुभम व सुरेख के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने फावड़ा व सब्बल से शुभम के सिर पर तीन जानलेवा वार किया। वह मौके पर ही खून से लथपथ हालत में गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से भागे।
जमीन का भी दोनों परिवारों में विवाद
महावर व पारिख परिवार में जमीन का भी विवाद है। पहले भी उनके बीच विवाद हो चुका है। ठाडेश्वर महावर के राजनीतिक प्रभाव के चलते पारिख परिवार की सुनवाई नहीं हो पाती थी। इस खूनी संघर्ष की सूचना पुलिस को काफी देर बाद मिली। परिवार के लोग शुभम को लेकर पहले एक निजी अस्पताल ले गए। वहां कोविड मरीजों के चलते दूसरे निजी अस्पताल ले गए। न्यूरो सर्जन ने बताया है कि शुभम के कपाल की हड्‌डी टूट गई है। हेडइंजरी हुई है और क्लाटिंग हुई है। अभी शुभम को होश नहीं है। अगले 24 घंटे चिकित्सकों ने उसकी हालत काफी नाजुक बताई है।

हत्या के प्रयास में शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर गिरफ्तार।

हत्या के प्रयास में शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर गिरफ्तार।

देर रात हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ
इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने सुरेश पारिख की शिकायत पर देर रात शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व पार्षद ठाडेश्वर महावर, उसके भाई रंजीत व अमित के खिलाफ धारा 307, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद गोरखपुर पुलिस ने ठाडेश्वर महावर को देर रात एक बजे गिरफ्तार कर लिया। ठाडेश्वर महावर की गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल में मुलाहिजा कराया गया। आज 21 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

गोरखपुर थाने में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा।

गोरखपुर थाने में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर थाने पर किया हंगामा
शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष ठाडेश्वर महावर की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक गोरखपुर थाने पहुंच गए। वहां देर रात तक उनका हंगामा चलता रहा। समर्थकों ने आरोप लगाए कि पुलिस ठाडेश्वर महावर की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। राजनीतिक दबाव में इकतरफा कार्रवाई की जा रही है। हालांकि सीएसपी आलोक शर्मा के मुताबिक पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई की है। महावर परिवार की शिकायत को भी जांच में लिया गया है। पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है। चोट की प्रवृत्ति के आधार पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है।
मेरे भांजे की हालत गंभीर
विवाद की खबर पाकर पहुंचे शुभम के मामा मनीष जैन ने बताया कि उसके भांजे की हालत नाजुक है। महावर परिवार आए दिन परिवार को धमकी देता रहता था। इसके पूर्व भी कई बार विवाद कर चुका है। शुभम के सिर पर तीन वार किया है। हेंडइंज्यूरी के चलते वह बेहोशी की हालत में है। डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा है।

खबरें और भी हैं…



Source link