IPL: Virender Sehwag ने किया बड़ा खुलासा, हैट्रिक लेने के बाद Amit Mishra ने की थी सैलरी बढ़ाने की बात

IPL: Virender Sehwag ने किया बड़ा खुलासा, हैट्रिक लेने के बाद Amit Mishra ने की थी सैलरी बढ़ाने की बात


नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने पांच बार की IPL चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच का रुख ही बदल दिया. 38 साल के अमित मिश्रा ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. जिसके चलते दिल्ली ने मुंबई को 6 विकेट से मात दी. 

इस खिलाड़ी के इस कारनामे के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उनको लेकर आईपीएल 2008 का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. 

सहवाग ने शेयर किया मजेदार वाकया

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया है कि आईपीएल 2008 में हेट्रिक लेने के बाद मिश्रा (Amit Mishra) ने उनसे उनकी सैलरी बढ़ाने की मांग की थी. दरअसल उस समय वीरेंद्र सहवाग दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे.

 

उन्होंने कहा, ‘अमित मिश्रा एक शांत रहने वाले शख्स हैं और वो हर किसी के साथ अच्छे से बात करते हैं. वह सबके साथ जल्दी घुलमिल जाते हैं. इसलिए वो अपने साथियों का पसंदीदा हैं. मुझे याद है जब उन्होंने पहली बार हैट्रिक ली थी, तो मैंने उनसे पूछा था तुम क्या चाहते हो और उसने कहा वीरू भाई प्लीज मेरी सैलरी बढ़वा दो. उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें इतना पैसा मिल रहा है कि वो एक और हैट्रिक लेने के बाद सैलरी बढ़ाने की बात नहीं करेंगे’.

अमित मिश्रा के जबर्दस्त रिकॉर्ड्स

अमित मिश्रा (Amit Mishra)ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अमित मिश्रा IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 4 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भारत के लिए अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा 4 बार IPL में एक पारी में 4 विकेट झटके हैं. 

अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा ने अब तक 152 IPL मैचों में 164 विकेट झटके हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक ली है. IPL 2021 सीजन में दिल्ली ने अमित मिश्रा को पहले मैच में शामिल किया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.

 





Source link