Toyota bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी को सोलर पावर से चार्ज किया जा सकता है
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चर्चा टेस्ला की कारों के लॉन्च के बाद से होने लगी है. ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का बाजार में बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में टोयोटा की इलेक्ट्रिक कारों को टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करना पड़ेगा.
ये हैं खास फीचर्स
शंघाई ऑटो शो में पेश की गयी इस एसयूवी में कुछ ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें साधारण स्टीयरिंग व्हील की जगह डिस्टिंक्टिव योक का इस्तेमाल किया गया है. इस कार की बैटरी को सोलर पावर से चार्ज किया जा सकता है, यानि कि ये कार सूरज की किरणों से चार्ज हो जाएगी. इस कार का ये फीचर्स इसे बाकी इलेक्ट्रिक कार से कई ज्यादा बेहतर बनाता है. ये कार साल 2022 के मध्य में बाजार में बिक्री के लिए पेश की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- क्या आप आधार कार्ड पर लगी फोटो से खुश नहीं हैं? तो आज ही करें चेंज, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस2025 तक 15 इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च
टोयोटा के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर Masahiko Maeda ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने 2025 तक 15 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बनायीं है. इस योजना के कंपनी “bz” सीरीज कि ऐसी 7 कारें के मॉडल्स को लॉन्च करेगी. कंपनी की bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी “bZ” सीरीज में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी. यहां “bz” सीरीज का मतलब है बियॉन्ड जीरो यानि कि ऐसी कारें जो जीरो एमिशन वाली होंगी.
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चर्चा टेस्ला की कारों के लॉन्च के बाद से होने लगी है. ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का बाजार में बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में टोयोटा की इलेक्ट्रिक कारों को टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करना पड़ेगा.