- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 1 Liter Of Water Extracted From Lungs, Reported In Test Positive, Oxygen Level Reached Between 94 And 97 Percent
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बीएमसी के डॉ. सत्येंद्र मिश्रा
- कोरोना संक्रमित हुए बीएमसी के डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में चल रहा है इलाज
बुंलेदखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में पदस्थ डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा का हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल 94 से 97 प्रतिशत के बीच पहुंच गया है। वे खुद स्थिति को सुधारने व इलाज में डॉक्टर्स की मदद कर रहे हैं। डॉ. सत्येंद्र मिश्रा के भाई अशोक मिश्रा ने बताया गुुरुवार दोपहर 3 बजे अस्पताल के डॉक्टर्स से बात हुई। उन्होंने बताया डॉ. सत्येंद्र के फेफड़ों से 1 लीटर पानी निकाला गया है। इसके बाद टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मतलब सत्येंद्र के फेफड़ों में अभी कोरोना वायरस का संक्रमण है। ऐसे में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आना जरूरी है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सत्येंद्र की हालत में और तेजी से सुधार आएगा। भाई अशोक मिश्रा ने कहा सत्येंद्र की रिपोर्ट नेगेटिव आ जाती है तो उनकी हालत में और तेजी से सुधार आएगा। इसके बाद संभवत: लंग्स ट्रांसप्लांट की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉक्टर्स की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है। सत्येंद्र स्वयं ब्रीदिंग एक्सरसाइज कर अपने फेफड़ों को तंदुरुस्त बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं समस्याएं खुद डॉक्टर को बता रहे हैं। इसलिए उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। सभी की दुआओं और दवाओं के असर से सत्येंद्र जल्द स्वस्थ्य होंगे। डॉ. मिश्रा को एयर एंबुलेंस से भेजा गया था हैदराबाद
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा बीएमसी में कोरोना वार्ड में ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए थे। 12 अप्रैल को संक्रमित होने के बाद वह इलाज ले रहे थे। लेकिन इसी बीच उनकी हालत बिगड़ गई। इस पर 19 अप्रैल को सागर से भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से उन्हें भोपाल पहुंचाया गया था। वहां से एयर एंबुलेंस की मदद से हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में डॉ. मिश्रा के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।