बढ़ रही कोरोना के संक्रमण की रफ्तार: कोरोना संक्रमण कम करने शहर को किया सैनिटाइज, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर टैंक रखकर पंप से सोडियम हाइपो क्लोराइड का किया छिड़काव

बढ़ रही कोरोना के संक्रमण की रफ्तार: कोरोना संक्रमण कम करने शहर को किया सैनिटाइज, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर टैंक रखकर पंप से सोडियम हाइपो क्लोराइड का किया छिड़काव


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Sanitizing City To Reduce Corona Infection, Spraying Sodium Hypo Chloride With Pump By Placing Tank On Tractor trolley

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बस स्टैंड परिसर सहित अन्य क्षेत्रों को इस तरह निगम ने सैनिटाइज किया।

कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए निगम ने बुधवार से शहर को सैनिटाइज करने के लिए अभियान शुरू किया। इसके लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर दो बड़े टैंक रखकर उनमें सोडियम हाइपो क्लोराइड का घोल बनाकर पंप से छिड़काव किया। इसकी शुरुआत लालचौकी क्षेत्र से की गई।

यहां से मोघट रोड, थाना दूध तलाई से जिला अस्पताल तक के क्षेत्र को सैनिटाइज किया। इसके बाद जिला अस्पताल परिसर में भी सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया। यहां लेडी बटलर अस्पताल के संपूर्ण क्षेत्र एवं कोविड-19 वाले परिसर सहित संपूर्ण क्षेत्र को सैनिटाइज किया। इसमें समाजसेवी रितेश गोयल द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सखाराम भट्‌ट ने बताया शिखर पंप से वार्डों की गलियों में भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

शहर के इन क्षेत्रों को भी किया सैनिटाइज
निगम तिराहे से बांबे बाजार, जलेबी चौक, कहारवाड़ी होते हुए बस स्टैंड, कोतवाली थाना, बस स्टैंड का संपूर्ण क्षेत्र से होते हुए इंदिरा चौक, सिविल लाइंस मुख्य रोड, कलेक्टर कार्यालय परिसर सहित अन्य क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। इसी तरह बड़ाबम मार्ग, रामेश्वर वार्ड सहित अन्य स्थानों को भी सैनिटाइज किया।

खबरें और भी हैं…



Source link