मप्र के रतलाम जिले में गांववालों ने पुलिस को पत्थर मार-मार कर बेहाल कर दिया.
MP Big News: रतलाम में जबरदस्त बवाल मच गया. गांववाले रामलीला कर रहे थे. डायल 100 ने पहुंचकर उन्हें बंद करने के लिए कहा. उन्होंने लाइट बंद पुलिसवालों पर पथराव कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बुधवार रात की है. किसी ने डायल 100 को सूचना दी कि आलोट से 10 किलोमीटर दूर बर्डिया राठौर गांव में रामलीला चल रही है और उसमें करीब 300 लोग मौजूद हैं. चूंकी, इलाके में लॉकडाउन लगा है, इसलिए पुलिस फौरन हरकत में आई और गांव पहुंची. पुलिस ने उनसे रामलीला बंद करने को कहा तो वे नहीं माने और विवाद करने लगे. इसके बाद कुछ गांववालों ने इलाके की लाइट बंद की और उन पर अचानक पथराव कर दिया.
पुलिस ने बल प्रयोगकर गांववालों को भगाया
इस हमले सहायक उप निरीक्षक आरसी गौड़, आरक्षक विक्रम चौधरी और डायल 100 का ड्राइवर अशोक चौहान घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और ग्रामीणों के अचानक किए गए हमले की जानकारी दी. इसके बाद आलोट थाने से पुलिस बल के साथ पहुंचे SDOP और थाना प्रभारी ने बल प्रयोग किया.