बढ़ते मरीजों के बीच थोड़ी सी राहत: चरक और बिड़ला में बढ़ेंगे 100 बेड, 2 दिन में 465 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

बढ़ते मरीजों के बीच थोड़ी सी राहत: चरक और बिड़ला में बढ़ेंगे 100 बेड, 2 दिन में 465 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लगातार बढ़ते संक्रमण और निजी से लेकर सरकारी अस्पताल तक में आए बेड संकट से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। बुधवार को भी शहर के हर अस्पताल से एक ही जवाब मिल रहा था, बेड नहीं है। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि मरीजों के लगातार डिस्चार्ज होने और चरक के अलावा बिड़ना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की लाइन बिछने से लगभग 100 बेड का बैकअप हमें मिल जाएगा।

पूरी उम्मीद है कि गुरुवार को दोनों ही जगह बेड मिल जाएंगे। इधर, बुधवार रात तक भी ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद जारी थी। रात में फिर पीथमपुर और अन्य जगह से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। इससे गुरुवार को दिनभर का काम चल जाएगा। हालांकि निजी अस्पताल और होम आइसोलेशन वाले मरीज दिनभर तपोभूमि स्थिति ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर के चक्कर लगाते रहे।

ऑक्सीजन की जुगाड़, फिर ड्राइवर की लोकेशन पर नजर
मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए ऑक्सीजन की जद्दोजहद सुबह से रात तक चल रही है। प्रशासन ने पीथमपुर से ऑक्सीजन की व्यवस्था तो कर ली, इसके लिए काफी गुहार लगाना पड़ी। फिर संकट था कि ड्राइवर समय पर पहुंच जाए। इसके लिए लगातार उससे फोन पर बात, टॉवर लोकेशन से निगरानी तक की जा रही है। इससे यह पता चलता रहे कि वह कहीं रुका नहीं और समय पर उज्जैन पहुंच जाएगा।

लगातार दूसरे दिन नए मरीजों से ज्यादा डिस्चार हुए

अप्रैल के महीने में ये दूसरा मौका है जब नए मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वालों की संख्या थी। इसमें भी यह बात अच्छी है कि ठीक होने वालों में अधिकतर अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार को आए कोरोना हेल्थ बुलेटिन ने लगातार दूसरे दिन यह राहत दी कि जितने नए पॉजिटिव आए हैं, उनसे ज्यादा को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस दिन 1628 सैंपलों की जांच में से 249 नए पॉजिटिव पाए गए। जबकि स्वस्थ होने पर इस दिन 268 लोगों को डिस्चार्ज भी किया। हालांकि एक की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132 तक जा पहुंचा। जो नए पॉजिटिव आए हैं उनमें से 210 उज्जैन के, 17 तराना के, बड़नगर के 6, महिदपुर के 5, नागदा के 10 और खाचरौद का एक रोगी शामिल है। इस दिन एक्टिव रोगियों की संख्या 2117 हो गई थी। गौरतलब है कि मंगलवार को 188 नए पॉजिटिव पाए थे जबकि 197 को डिस्चार्ज किया गया था।

खबरें और भी हैं…



Source link