- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Corona Curfew Will Remain Effective Till April 30 In Khandwa, Including The State, And Exit Only When Necessary; Police Will Deal Strictly
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण काल के दौरान 23 अप्रैल से खंडवा अनलॉक नहीं होगा, ना ही यहां बाजार खुलेंगे। ध्यान रहें कि प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू घोषित कर रखा है। इसलिए जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। इस दरमियान पूर्व में जारी अति-आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी।
खंडवा एसडीएम ममता खेड़े के अनुसार लोग गलतफहमी में ना रहे कि 23 अप्रैल से बाजार खुल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। यदि बिना कोई ठोस कारण के आप घरों से बाहर निकले तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। 188 के तहत एफआईआर के साथ जेल भेजा जाएगा। खेड़े ने बताया कि इस संबंध में एडीएम शंकरलाल सिंघाड़े आदेश जारी कर चुके है।