टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार हैचबैक कार टाटा टिआगो (Tata Tiago) पर फाइनेंस ऑफर पेश किए हैं.
इंजन
कंपनी ने अपनी इस शानदार कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 113Nm का टॉर्क और 86PS की पावर जेनरेट करता है. इस कार का इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग दी गई है. सुरक्षा के ख़ास फीचर इस कार को अपने सेगमेंट की बाकी कारों से बेहतर बनाती है.
फीचर्सफीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, Harman कंपनी के 8 स्पीकर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बाक्स, 15 इंच का एलॉय व्हील के साथ रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए हैं. इस कार के इंफोटेंमेंट सिस्टम को एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से भी जोड़ा जा सकता है.
सुरक्षा के फीचर्स
सुरक्षा का ख़ास धयान रखते हुए कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड अलर्ट सिस्टम, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं.
ऑफर
कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के जरिए इस कार के फाइनेंस ऑफर की जानकारी दी है जिसमें ग्राहक महज 3,555 रुपये की मासिक किस्त देकर इस कार को घर लेकर जा सकते हैं. मासिक किश्त ग्राहक के द्वारा दी गयी डाउन पेमेंट पर भी निर्भर करता है. इस ऑफर और कार की अधिक जानकारी ग्राहक नजदीकी डीलरशिप स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं. बाजार में इस कार की कीमत 4.85 लाख रुपये से लेकर 6.84 लाख रुपये के बीच है.