अंत्येष्टि के बाद वार्ड के लोग डरे-सहमे: काकागंज मुक्तिधाम में पहली बार एक साथ 13 लाेगाें की अंत्येष्टि

अंत्येष्टि के बाद वार्ड के लोग डरे-सहमे: काकागंज मुक्तिधाम में पहली बार एक साथ 13 लाेगाें की अंत्येष्टि


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सागर | काकागंज मुक्तिधाम में काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत अंत्येष्टियां की गई।

शहर की बीच बस्ती में स्थित काकागंज मुक्तिधाम में गुरुवार काे काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत एक साथ 13 लाेगाें की अंत्येष्टि हुई। अमूमन पहली बार यहां इतनी संख्या में अंत्येष्टियां हुई हैं। चिताओं काे देख आसपास रहने वाले लाेगाें में काेराेना काे लेकर दहशत का माहाैल है।

निजी अस्पतालाें और बीएमसी से शव यहां लाए गए थे। परिजन काे पहले से सूचना दे दी गई थी। मृतकाें के परिजन अंत्येष्टि के लिए आसपास कंडाें का इंतजाम करते देखे गए। एक साथ अंत्येष्टि के बाद वार्ड के डरे-सहमें लाेग काकागंज पार्षद से मिले और काेराेना प्राेटाेकाॅल के तहत हाेने वाली अंत्येष्टि काे रिहायशी क्षेत्र के बाहर कराने की मांग रखी।

पार्षद प्रतिनिधि हरेंद्र खटीक ने इस संबंध में निगम उपायुक्त डाॅ. प्रणय कमल खरे से फाेन पर चर्चा की। खटीक ने बताया कि नरयावली नाका मुक्तिधाम में अंत्येष्टि काे लेकर आसपास के लाेगाें ने अापत्ति दर्ज कराई थी। जिस पर यहां इतनी अंत्येष्टि एक साथ की गई है। लाेगाें की मांग के संबंध में अधिकारियाें से चर्चा की है। काकागंज मुक्तिधाम बीच बस्ती में हाेने से लाेग डरे हुए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link