अब गांवों में भी सख्ती: गांव-गांव जाकर लाेगाें काे सेल्फ कर्फ्यू के लिए प्रेरित करेंगे थाना प्रभारी, प्रवासियाें पर रहेगी नजर, ताकि कोरोना संक्रमण रोक सकें

अब गांवों में भी सख्ती: गांव-गांव जाकर लाेगाें काे सेल्फ कर्फ्यू के लिए प्रेरित करेंगे थाना प्रभारी, प्रवासियाें पर रहेगी नजर, ताकि कोरोना संक्रमण रोक सकें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • People Will Go From Village To Village To Motivate Themselves For Self curfew, The Police Station In charge Will Keep An Eye On The Migrants, So That Corona Can Prevent Infection

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • नवरात्र पर लाैटकर अाए प्रवासी मजदूराें और कुंभ से लाैटे लाेगाें की ली गई जानकारी, क्वारेंटाइन सेंटर भी बनाए

शहर में काेराेना की राेकथाम के लिए पुलिस की सख्ती के बाद अब गांवाें में भी महामारी काे फैलने से राेकने के लिए थाना प्रभारियाें काे जिम्मेदारी दी गई है। थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के गांवाें में जाकर सरपंच, काेटवार और गांव के प्रमुख लाेगाें के साथ मीटिंग करेंगे।

लाेगाें काे सेल्फ कर्फ्यू के प्रति जागरुक करने के साथ बाहर से आए लाेगाें की जानकारी जुटाई जाएगी। उद्देश्य यह है कि जनता कर्फ्यू की तर्ज पर लाेग स्वत: इसका पालन करें। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने जिले के थाना प्रभारियाें काे इस संबंध में निर्देश दिए।

बहेरिया के 3 गांवाें में पहुंची पुलिस

बहेरिया थाना प्रभारी गाैरव तिवारी ने रुटीन चैकिंग के अलावा गुरुवार काे पुलिस आसपास के 3 गांवाें में पहुंची और लाेगाें काे सेल्फ कर्फ्यू के प्रति जागरुक किया। काेराेना की राेकथाम के लिए लाेगाें का सहयाेग मिल रहा है। सरपंच, काेटवार, सचिव सेल्फ कर्फ्यू के लिए गांव के लाेगाें काे जागरुक कर रहे हैं। इसका अच्छे परिणाम सामने आएंगे। जिले की अन्य पंचायताें के गांवाें में भी थाना प्रभारी और पुलिस टीम लाेगाें से बात करने पहुंची।

प्रवासी मजदूर व कुंभ से लाैटने वालाें की ली जानकारी

गांवाें में नवरात्र पर लाैटकर आए प्रवासी मजदूराें और कुंभ से लाैटे लाेगाें की जानकारी ली गई। हर पंचायत में ऐसे लाेगाें काे कुछ दिन तक अलग रखने के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। इसके लिए पंचायताें काे 1-1 लाख रुपए फंड भी जारी किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link