कोरोना कर्फ्यू: किराने की आड़ में कपड़े व कॉस्मेटिक की दुकानें भी खुलींं, 5 दुकानदारों सहित आठ पर एफआईआर

कोरोना कर्फ्यू: किराने की आड़ में कपड़े व कॉस्मेटिक की दुकानें भी खुलींं, 5 दुकानदारों सहित आठ पर एफआईआर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Clothing And Cosmetic Shops Also Opened In The Garb Of Grocery, FIR Against Eight Including 5 Shopkeepers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सुबह अधिकांश दुकानें खुलने लगीं तो पुलिस ने की सख्ती, 421 लोगों के चालान बने

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए कर्फ्यू मेें मोहल्ले की छाेटी-छाेटी किराना दुकानाें को दोपहर 12 बजे तक काराेबार करने की छूट मिली थी, लेकिन इसकी अाड़ में कपड़े से लेकर कॉस्मेटिक का सामान बेचने वालों ने भी दुकानें खोलना शुरू कर दीं।

गुरुवार सुबह जब बाजार में अधिकांश दुकानें खुलने लगीं तो पुलिस ने सख्ती की। पहले अनाउंसमेंट किया, इसके बाद डंडा चलाया। कुछ ही देर में किराने को छोड़कर सभी दुकानों के शटर गिर गए। इसके बाद बाजारों में सन्नाटा छा गया। कुछ बाजारों में तो पुलिस ने किराने की दुकानें भी बंद करवा दीं। क्योंकि यहां भीड़ लगी थी। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले पांच दुकानदारों और बिना मास्क के घूमने वाले 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। जबकि 421 लोगों के चालान काटे गए।

कहां-कैसा रहा कर्फ्यूू में छूट का पहला दिन

सुबह 9:15 बजे, नया बाजार: यहां कपड़े और नाश्ते की कुछ दुकानें खुलीं ताे लोगों की भीड़ लग गई। यह नजारा देखकर पुलिस ने सख्ती की ताे दुकानदार शटर गिराकर भागे। यहां बिना मास्क के पोहे के ठेले पर खड़े दो युवकों के चालान काटे। ठेले वाला बिना मास्क का था, उसका 500 रुपए का चालान काटा। हुजरात पुल पर दुकान चलाने वाले गोविंद बंसल पर एफआईआर दर्ज की। वह स्टेशनरी की दुकान खोला हुआ था।

सुबह 10:30 बजे, महाराज बाड़ा: यहां दुकानें बंद थीं, लेकिन बाड़े के आसपास स्थित बाजारों में किराने की दुकान खुली थीं। चावड़ी बाजार में दुकानों पर भीड़ होने पर पुलिस ने दुकानें बंद करा दीं। सब्जी के ठेलों पर भीड़ थी, इन्हें भी हटवाया गया। लेकिन बाजार में निकले लोगों से पूछताछ नहीं की।

सुबह 11:15 बजे, कंपू: यहां ज्यादातर दुकानें बंद थी। एक गिफ्ट शॉप खुली थी। पुलिस पहुंची तो अंदर आधा दर्जन लोग शादियों के लिए गिफ्ट लेने खड़े थे। दुकानदार का पुलिस ने चालान बनाया। इसके बाद दुकान बंद करा दी। चना कोठार में किराने की दुकान पर भीड़ लगी थी। दुकानदार गिरीश पुत्र ओमप्रकाश पर एफआईआर दर्ज की। कंपू तिराहे पर सब्जी के ठेले लगे थे। यहां भीड़ मिली तो पुलिस ने ठेले वालों को खदेड़ा।

खबरें और भी हैं…



Source link