- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- The President Is Unsuccessful, I Want To Meet The Public… Saying That BJP Leader Entered Into Kovid Ward Wearing PPE Kit, Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोविड वार्ड में PPE किट पहनकर घुसा भाजपा नेता।
- पीपीई वार्ड में घुसकर हंगामा करने वाला कथित नेता गिरफ्तार
- भाजपा जिला अध्यक्ष बोले- हंगामा कर रहे युवक का भाजपा से नहीं कोई सबंध
छिंदवाड़ा के कोविड सेंटर में एक भाजपा ने PPE किट पहनकर घुस गया। डॉक्टर्स से लंबी बहस करने के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसका कहना था कि मैं जनता से मिलना चाहता हूं। छिंदवाड़ा भाजपा की गुटबाजी के चलते इस नेता का ड्रामा करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू ने कोविड सेंटर पहुंचकर चिकित्सकों की हौसला अफजाई की। मरीजों का हालचाल पूछा और चले गए। उनके जाते ही भाजपा नेता लोकेश पवार भी पहुंच गए। मरीजों तक भी वे पहुंचे गए और उन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया। यहां भी वे डॉक्टर्स से बहस करते रहे। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि उसे अंदर नहीं जाने दिया गया।
कोविड सेंटर में मौजूद डॉक्टर्स व स्टाफ
उसे अंदर प्रवेश नहीं दिया गया, तो उपचार को लेकर डॉक्टर्स को खरी-खोटी सुनाने लगा। यहां तक कि उसने भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू पर भी आरोप लगाए। बताया जाता है कि पूर्व में भी लोकेश पवार ने कोविड-19 वार्ड में घुसकर 12 वीडियो बनाकर स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाया था। वहीं, गुरुवार को एक बार फिर ड्रामा किया।
पुलिस ने डाॅक्टर्स की शिकायत पर उसके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 34 डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। धारा 353, 186,188, 269, 506 आईपीसी 51 बी के तहत भी केस दर्ज किया गया। उसे जेल भेज दिया गया है।