पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप: मध्यप्रदेश का स्मैक तस्कर अपने हिस्ट्रीशीटर दामाद के साथ जयपुर व अजमेर में कर रहा था नशा सप्लाई

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन स्वीप: मध्यप्रदेश का स्मैक तस्कर अपने हिस्ट्रीशीटर दामाद के साथ जयपुर व अजमेर में कर रहा था नशा सप्लाई


  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • Drugs Smuggler Of Madhya Pradesh Was Doing Drug Supply In Jaipur And Ajmer With His Historyheater Son in law Now Arrested By Police

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जयपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर व अजमेर में नशे की सप्लाई के आरोप में आमेर से गिरफ्तारआरोपी मोहम्मद सलीम

  • जयपुर कमिश्नरेट में नार्थ जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर आमेर से पकड़ा गया एमपी का तस्कर

प्रदेश की राजधानी जयपुर और अजमेर में अपने हिस्ट्रीशीटर दामाद के साथ नशे की सप्लाई करने वाले मध्यप्रदेश के एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में नार्थ जिले की स्पेशल टीम की सूचना पर आमेर थाना पुलिस ने की।

डीसीपी (नार्थ) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सलीम (62) मध्यप्रदेश में नीमच बगीचा नंबर 4 का रहने वाला है। यहां जयपुर में नाई की थड़ी, आमेर में किराए से कमरा लेकर रहता है।वह पहले नीमच में सरकारी अफीम एवं एलकलाई कारखाने में ड्राइवर की नौकरी करता था। इसके बाद जयपुर आ गया। यहां आमेर इलाके में नाई की थड़ी में किराए से कमरा लेकर रहने लगा।

हत्या के मुकदमे में बंद दामाद के जेल से बाहर आने पर कर रहे थे तस्करी

आमेर एसीपी सौरभ तिवाड़ी के मुताबिक मोहम्मद सलीम का दामाद आसिफ काना राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुर सिटी का हिस्ट्रीशीटर है। वह पिछले दिनों हत्या के एक मुकदमे में भरतपुर की सेवर जेल से जमानत पर बाहर आया था। इसके बाद ससुर मोहम्मद सलीम के साथ अजमेर व जयपुर शहर में स्मैक की सप्लाई करने लगा। इस बीच जिला स्पेशल टीम के एएसआई हरिओम सिंह को इसकी सूचना मिली। तब आमेर थानाप्रभारी शिवनारायण यादव के नेतृत्व में दबिश देकर मोहम्मद सलीम को धरदबोचा। उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है।

मोटी कमाई के लालच में दामाद के साथ शुरु की नशे की सप्लाई
सलीम ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दामाद आसिफ काना व अन्य सप्लायरों के मार्फत जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्मैक की सप्लाई करता है। अफीम उत्पादों व इस कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में काफी जानकारी होने के कारण मोटी कमाई के लालच में उसने अपने जवाई आसिफ काना के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई करना चालू किया। अभियुक्त किन-किन को स्मैक सप्लाई कर चुका है जिसके बार में पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं…



Source link