- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- No One Is Corona Infected Due To Marriage, So SDM Issued Letter, Permission Of Ten People In Place Of Hundred
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंड2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एसडीएम कार्यालय पर चस्पा पत्र।
- लोगों में भ्रम की स्थिति बनने पर पुन: पत्र हुआ चस्पा।
भिंड के लहार अनुविभाग के SMD आरए प्रजापति ने शादी समारोह को लेकर शुक्रवार को दो पत्र चस्पा किए गए। सुबह के समय SMD कार्यालय पर पत्र चस्पा किया गया, जिसमें सौ की जगह दस लोगों के शामिल होने की बात कही गई थी। शाम को पत्र बदल दिया गया जिसमें लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए घर से शादी करने पर पांच से दस लोगों के शामिल होने की अपील की गई। सुबह जारी किए गए पत्र को लेकर लोग को भ्रम हो रहा था कि शादी में दस लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे। इसलिए शाम को अपील पत्र जारी किया गया।
इन दिनों देश कोरोना की चपेट में है। वहीं, कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ने से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लड़खड़ा गई। ऐसे में सहालग के सीजन में पूर्व निर्धारित मुहूर्त में शादी समारोह किया जाना है। समारोह में अब तक SMD कार्यालय से अनुमति 50 और 100 लोगों की दी जा रही थी। गुरुवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शादी का कार्ड ही परमिशन मान्य किया गया है। इसके बाद से शादी की परमिशन के लिए अफसरों के चक्कर से लोगों को मुक्ति मिल गई। इधर, लहार SMD प्रजापति ने शादी समारोह में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर समझाइश पत्र जारी किया है।
सुबह के समय पत्र में लिखा था
यह समझाइश पत्र SMD कार्यालय के बाहर चस्पा है। इसमें उल्लेख किया गया है कि पूर्व में कलेक्टर के आदेशानुसार 100 लोगों की अनुमति दी गई थी। यह अनुमति को 10 लोगों की पढ़ी जाए। इस तरह वर और वधू पक्ष के पांच-पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसी तरह मृत्यु भोज में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे अधिक होने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद शाम को दूसरा पत्र चस्पा किया गया। जिसमें चार बिंदुओं का उल्लेख किया गया।
1- कोरोना संक्रमण के दौरान घर से शादी करने पर 5 – 5 यानी 10 लोग ही शामिल होकर अच्दे नागरिक का फर्ज अदा करने की अपील की गई है।
2- नगरीय क्षेत्र में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान दवा, किराना अन्य आवश्यक वस्तुओं को होम डिलेवरी के माध्यम से ली जाए।
3- कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घर से बाहर न निकले। हमेशा मास्क का उपयोग करें।
4- कोविड संक्रमण से संबंधित मदद के लिए जिला कोविड सेंटर का हेल्प लाइन नंबर 07534 1075 ओर 8349274001 पर संपर्क करें।
लहार SMD आरए प्रजापति का कहना है कि कोविड को देखते हुए लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अपील की गई है। कम से कम लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करें।

शाम के समय एसडीएम कार्यालय पर चस्पा किया गया पत्र।