शव की अदला-बदली: पॉलिथिन में लिपटा शव परिजन का समझ अंत्येष्टि करा रहे थे, अंतिम दर्शन करने चेहरा खोला तो किसी और का निकला

शव की अदला-बदली: पॉलिथिन में लिपटा शव परिजन का समझ अंत्येष्टि करा रहे थे, अंतिम दर्शन करने चेहरा खोला तो किसी और का निकला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Shivpuri
  • Were Getting A Funeral Of The Family’s Understanding, When Someone Opened The Face To See The Final Vision, Someone Else Came Out.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शिवपुरी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति की अंत्येष्टि करने जाते हुए।

  • दस घंटे में काेराेना से पांच की माैत, 523 सैंपल की जांच में 146 नए मरीज मिले, 99 स्वस्थ होकर घर पहुंचे

दस घंटे में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार काे जिला अस्पताल शिवपुरी के आईसीयू में तीन और मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू में भर्ती दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में दो पुरुष व एक महिला की मौत के बाद शव मुक्तिधाम शिवपुरी ले जाए गए।

अंत्येष्टि कराने के लिए मृतकों के परिजन भी पहुंच गए। जिस शव की अंत्येष्टि कराने जा रहे थे, अंतिम दर्शन करने के लिए परिजनों ने उसका चेहरा खुलवाया तो शव पुरुष की बजाय महिला का निकला। दरअसल जिला अस्पताल में तीनों शव पॉलीथिन में पैक कर दिए थे और नगर पालिका की गाड़ी आकर ले गई। पॉलीथिन की वजह से समझ नहीं आया कि शव किसका है।

कोरोना महामारी की वजह से गंभीर मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार-गुरुवार की रात पांच और कोरोना मरीजों की जान चली गई है। 22 दिन के भीतर 30 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। कोरोना महामारी को लेकर कई लोग अभी भी गंभीर नहीं हैं और मास्क सिर्फ औपचारिकता के लिए पहन रहे हैं। यह लापरवाही खुद के साथ दूसरों के लिए दु:खदाई साबित हो सकती है।

दस घंटे में एक-एक करके ऐसी गई गंभीर मरीजों की जान
बुधवार की रात 8 बजे सुखवती दुबे (70) पत्नी महेंद्र निवासी बदरवास और मुन्नालाल गुप्ता (80) पुत्र प्रभुदयाल निवासी बैराड की मौत हो गई। दोनों मौतें चंद मिनिट के अंतराल से जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में हुईं। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 1:25 बजे संतो यादव (53) पत्नी परमालसिंह निवासी अहीर मौहल्ला पुरानी शिवपुरी ने मेडिकल काॅलेज के अपग्रेटेड कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में तीसरे मरीज हरिओम (46) पुत्र घनश्याम निवासी फतेहपुर की सांसें रात 2:15 बजे थम गईं। वहीं कॉलेज के कोविड आईसीयू में दूसरी मौत मीना शर्मा (65) पत्नी कैलाश शर्मा निवासी करैरा की सुबह 5:50 बजे हुई।

एक महिला के परिजन जिद पर अड़े, दो शव एक साथ नहीं ले जाने दिए
मेडिकल कॉलेज में महिला मीना शर्मा और संतो यादव की मौत हुई थी। नगर पालिका के कर्मचारी गुरुवार की सुबह गाड़ी लेकर पहुंचे। दोनों शव एक साथ ले जाने लगे तो मीना शर्मा के परिजन जिद पर अड़ गए और दूसरा शव गाड़ी में ले जाने नहीं दिया। इस दौरान काफी देर हो गई। मीना शर्मा का शव मुक्तिधाम पर ले जाने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर लौटने लगा तो परिजन फिर जिद करने लगे और कहा कि अंत्येष्टि कराने के बाद ही गाड़ी ले जाओ। काफी बहसवाजी के बाद महिला संतो यादव का शव लेने गाड़ी गई और अंत्येष्टि कराई। इस दौरान दोनों मृतक महिलाओं के परिजनों के बीच भी गहमा-गहमी हो गई थी।

आरटीपीसीआर में 83 और रेपिड में 63 कोरोना मरीज 146 नए पाॅजीटिव केस
बुधवार को 523 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 146 नए पॉजीटिव केस हैं। मेडिकल कॉलेज से जारी आरटीपीसीआर के 272 सैंपलों में से 83 और रेपिड एंटीजन किट के 251 सैंपल में 63 कोरोना मरीज निकले हैं। इसी के साथ शिवपुरी जिले में संक्रमितों की संख्या 6372 हो गई है।

99 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे, कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 1384 हुए
बुधवार को 99 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वहीं नए संक्रमित अधिक आने से एक्टिव केस 1384 हो गए हैं। इनमें से 1131 होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, 142 को शिफ्ट कराया जा रहा है। हॉस्पिटल आइसोलेशन में 65 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू में 36 व जीएमसी में 22 मरीज भर्ती हैं। जबकि 19 अन्य मरीज भर्ती हैं।

कोरोना की रोकथाम के लिए जनपदवार कंट्रोल रूम स्थापित
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जनपद पंचायतों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिला पंचायत शिवपुरी 07492-233249 है। जपं शिवपुरी 07492-232046, जपं पोहरी 07490-244838, जपं कोलारस 07494-242242, जपं बदरवास 07495-245047, जपं नरवर 8602248998, जपं करैरा 9893727300, 9926238554, जपं पिछोर 07496-244193 एवं जपं खनियांधाना का मोबाइल नंबर 9009589690 एवं 9993747089 है।

खबरें और भी हैं…



Source link