Good News: नंदन कानन से इंदौर पहुंचे व्हाइट-ब्लैक टाइगर, कोरोना के चलते नहीं हो सकेंगे दीदार

Good News: नंदन कानन से इंदौर पहुंचे व्हाइट-ब्लैक टाइगर, कोरोना के चलते नहीं हो सकेंगे दीदार


मप्र के इंदौर में व्हाइट और ब्लैक टाइगर की आमद से जू मैनेजमेंट उत्साहित है.

Good News: इंदौर के लिए खुशखबरी है. यहां ओडिशा से वो ब्लैक बाघ आया है जो केवल वहीं पाया जाता है. इंदौर-जू इसे लेकर उत्साहित है. लेकिन, इन टाइगर का दीदार कोरोना के बाद ही हो सकेगा.


  • Last Updated:
    April 23, 2021, 7:48 AM IST

इंदौर. इंदौर के लिए खुशखबरी है. यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ब्लैक और व्हाइट टाइगर आए हैं. अब यहां दर्शक तीनों कलर लाइन यलो, व्हाइट और ब्लैक कलर के टाइगर देख सकेंगे. इन्हें ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क से लाया गया है. इनके अलावा यहां 2 गोल्डन फिजेंट, 2 सिल्वर फिजेंट और ब्लड लाइन एक्सचेंज के लिए 3 घड़ियाल भी आए हैं.

जनता कर्फ्यू के बाद जब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय खुलेगा तो यहां सैलानियों को ब्लैक और व्हाइट टाइगर देखने को मिलेंगे. बता दें, एक्सचेंज प्रोग्राम के इंदौर ज़ू से 2 शेरनियां, 2 मेल भेड़िए, 1 फीमेल लोमड़ी और ब्लड लाइन एक्सचेंज के तहत 2 मेल व 1 फीमेल घड़ियाल ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क को दिए गए थे. इसी के तहत ये नए जानवर यहां आए हैं.

खास पहचान रखता है ब्लैक टाइगर 

सामान्य तौर पर देश के विभिन्न ज़ू में पीली धारियों वाले टाइगर ही हैं. लेकिन, अब नंदन कानन के अलावा केवल इंदौर में ब्लैक टाइगर देखे जा सकेंगे. गुरुवार शाम 4 बजे इंदौर प्राणी संग्रहालय की टीम इन टाइगर को लेकर इंदौर पहुंची. ब्लैक टाइगर चार साल का है, जिसका नाम विक्की है. शरीर पर मौजूद काली धारियों के कारण यह टाइगर खास पहचान रखता है. यह दुर्लभ प्रजाति का बाघ भारत में सिर्फ ओडिशा में पाया जाता है.सैलानियों को आकर्षित करेंगे ये जानवर- जू प्रभारी

गौरतलब है कि इंदौर जू से जब नंदन कानन को जानवर दिए गए थे, तब यहां बड़ी बिल्लियों के लिए पिंजरा नहीं था. इस वजह से उन्हें यहां नहीं लाया गया था. इसके बाद पिंजरा इन्हें लाया गया है. इंदौर चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव के मुताबिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विभिन्न जानवर चिड़ियाघर को मिले हैं. फिलहाल उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है. कोरोना के बाद जब जू खोला जाएगा, तो ये जानवर सैलानियों को आकर्षित करेंगे. फिलहाल  सभी का स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा.









Source link