IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. (PTI)
20 साल के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (DevDutt Padikkal) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में नया कारनामा किया. उन्होंने एक मैच (RCB vs RR) में शतक लगाया. वे टी20 लीग में शतक लगाने वाले 18वें भारतीय बने.
देवदत्त पडिक्कल ने विराट कोहली के साथ राजस्थान के खिलाफ 181 रन की नाबाद साझेदारी की. हालांकि पडिक्कल के लिए मौजूदा की शुरुआत खराब रही थी. टूर्नामेंट शुरू होने के पहले वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इसके चलते वे टीम के साथ देरी से जुड़े और पहला मैच नहीं खेल सके. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से उन्होंने वापसी की, लेकिन सिर्फ 11 रन बना सके. केकेआर के खिलाफ भी वे बड़ी पारी नहीं खेल सके और 25 रन ही बना पाए.
पिछले सीजन में 473 रन बनाए थे, 5 अर्धशतक जड़ा था
बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कत का यह आईपीएल का दूसरा सीजन है. अपने पहले ही सीजन में उन्होंने यूएई में 5 अर्धशतक लगाते हुए 473 रन बनाए थे. देवदत्त पडिक्कल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल किया था और सात मैच में 737 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए. उन्होंने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 35 की औसत से 907, 20 लिस्ट ए मैच में 87 की औसत से 1387 और 36 टी20 मैच में 45 की औसत से 1408 रन बनाए हैं.18 भारतीय और 19 विदेशी खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं
आईपीएल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो देवदत्त पडिक्कल शतक लगाने वाले 37वें खिलाड़ी हैं. अब तक 18 भारतीय और 19 विदेशी खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 6 शतक लगाए हैं. विराट कोहली 5 शतक के साथ दूसरे पर हैं. यह ओवरऑल टी20 लीग का 65वां शतक है. एक टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो आरसीबी नंबर-1 पर है. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 14 शतक लगे हैं. पंजाब किंग्स 13 शतक के साथ दूसरे नंबर पर है.