ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे से भी हार गई पाकिस्तान की टीम, 100 रन का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे से भी हार गई पाकिस्तान की टीम, 100 रन का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार


नई दिल्ली: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ा उलटफेर करते हुए हरारे में खेले गए दूसरे टी20 में पाकिस्तान (Pakistan) को 19 रनों से करारी मात दी. इसी के साथ जिम्बाब्वे ने अब तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है. ये इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे की पाकिस्तान के ऊपर पहली जीत है. 

सिर्फ 99 रन पर आउट हुई पाकिस्तान की टीम

इस मैच में पाकिस्तान से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 118 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से ओपनर तिनाशे कामुनहुकामवे ने सबसे ज्यादा 34 रनों बनाए. इसके अलावा रेगिस चकाब्वा ने 18 रन का योगदान दिया. 

जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 99 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से उनके कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. पाकिस्तान ने इस मैच में अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 21 रन पर गंवा दिए और 19.5 ओवरों में पूरी टीम 100 रन भी पूरे हीं कर पाई. जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंग्वे ने 18 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. 

बता दें कि टी20 में ये कुल 8वां मौका है जब पाकिस्तान की टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई. 

पहला मैच भी मु्श्किल से जीता था पाक

हरारे में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे ही जीत पाई थी. पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बना पाई थी. जवाब में जिम्बाब्वे ने 138 रन बनाए थे और वो 11 रनों से ये मैच हार गई थी. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 25 अप्रैल को हरारे में ही खेला जाएगा. जिम्बाब्वे के पास इतिहास रचने का एक बेहतरीन मौका होगा. 





Source link