किसानों की सब्जी बर्बाद: दुकानें नहीं लगने से नहीं बिक रही सब्जी, मवेशियों को खिला रहे किसान

किसानों की सब्जी बर्बाद: दुकानें नहीं लगने से नहीं बिक रही सब्जी, मवेशियों को खिला रहे किसान


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पिपरियाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बाजार में सब्जियां नहीं बिकने के कारण किसानों का हो रहा नुकसान

काेरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सब्जी दुकानदार दुकानें लगाने में कतरा रहे हैं। इस बार जबकि प्रशासन के द्वारा सब्जी बेचने पर कोई रोक ना लगाकर होम डिलीवरी को कहा है। तब भी बहुत सारे फुटकर सब्जी विक्रेता सब्जी की दुकान नहीं लगा रहे हैं। थोक सब्जी मंडी में आने वाली सब्जी नहीं बिक रही है।

किसान इन सब्जियों को मवेशियों को खिला रहे हैं। थोक सब्जी विक्रेता गुड्डा बामोरिया, याकूब खान, राजेश आदि ने बताया कि इस समय मंडी में हरी सब्जियों की अच्छी आवक हो रही है। आस-पास के सब्जी उत्पादक किसानो के साथ बाहर से भी सब्जी आ रही है। शहर में कोरोना संक्रमण के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं जिसकी वजह से फुटकर सब्जी दुकानदार भी दुकाने नहीं लगा रहे हैं।

जब दुकाने नहीं लगेगी तो थोक सब्जी मंडी में माल बिक नहीं रहा हैं। यही वजह है कि मंडी में आने वाली सब्जियों का बड़ा हिस्सा बच जाता है। बची हुई सब्जी को किसान वापस ले जाने के बजाय मवेशियों को खिला देते हैं। सांडिया रोड निवासी युवा छगन कुशवाहा ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैला है। इसीलिए कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। इसीलिए ना सब्जी के दुकानदार आगे आ रहे हैं ना खरीदने वाले।

खबरें और भी हैं…



Source link