कोरोना में ऐसी भी गड़बड़ी: बालाघाट के अस्पताल से गायब हो गए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, सहायक कलेक्टर के निरीक्षण में पता चला, अब तहसीलदार और TI जांच करेंगे

कोरोना में ऐसी भी गड़बड़ी: बालाघाट के अस्पताल से गायब हो गए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर, सहायक कलेक्टर के निरीक्षण में पता चला, अब तहसीलदार और TI जांच करेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 20 Oxygen Cylinders That Went Missing From Balaghat’s Hospital, Revealed In Inspection By Assistant Collector, Now Tehsildar And TI Will Investigate

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बालाघाट10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो 

कोरोना महामारी के दौर में हर दिन कुछ नया घटनाक्रम हो रहा है। बालाघाट में सहायक कलेक्टर दिलीपकुमार अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो पता चला कि यहां से 20 ऑक्सीजन सिलेंडर ही गायब है। तत्काल तहसीलदार और TI को जांच के आदेश दिए गए।
गायब हुए सिलेंडर के यूनिक नंबर सहित जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर दीपक आर्य के समक्ष कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय से ऑक्सीजन सिलेंडर के गायब होने को गंभीरता से लिया है और बालाघाट तहसीलदार एवं TI को निर्देशित किया है कि वे इन गायब ऑक्सीजन सिलेंडर के यूनिक नंबर से उनका तत्काल पता लगाएं।
FIR दर्ज कर रासुका की होगी कार्रवाई
डीएम दीपक आर्य ने कहा जिस किसी भी व्यक्ति के पास इन यूनिक नंबर वाले गायब ऑक्सीजन सिलेंडर पाए जाएं उन्हें तुरंत जिला अस्पताल वापस लाएं। यह सिलेंडर जिस किसी भी व्यक्ति के पास पाए जाएंगे उसके खिलाफ FIR दर्ज कर रासुका के अंतर्गत तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर भी होगी कार्रवाई
जिला अस्पताल बालाघाट से ऑक्सीजन सिलेंडर के गायब होने में जिस किसी भी कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाएगी उसे तत्काल पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ भी रासुका के अंतर्गत कार्रवाई की जाएंगी। हालाकि जिला अस्पताल से ऐसे समय में गायब हुए ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर अस्पताल प्रबंधन भी पल्ला झाड़ते नजर आया।

खबरें और भी हैं…



Source link