खराब फॉर्म पर हार्दिक की सफाई: ​​​​​​​पंड्या बोले- गेंदबाजी की कमी महसूस होती है, लेकिन इससे बल्लेबाजी पर दबाव नहीं पड़ा

खराब फॉर्म पर हार्दिक की सफाई: ​​​​​​​पंड्या बोले- गेंदबाजी की कमी महसूस होती है, लेकिन इससे बल्लेबाजी पर दबाव नहीं पड़ा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • IPL 2021 | IPL 2021 Latest News Update, IPL 2021 Latest News, Hardik Pandya, Mumbai Indians, Rohit Sharma

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी की कमी महसूस होती है। वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कंधे की चोट के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी ना करने से उनकी बल्लेबाजी पर दबाव नहीं बढ़ रहा। इससे पहले टीम के कोच महेला जयवर्धने ने खुलासा किया था कि हार्दिक ने कंधे की चोट के कारण अभी तक IPL में गेंदबाजी नहीं की है।

2019 में हुई पीठ की सर्जरी से वापसी करने के बाद हार्दिक अब ज्यादा गेंदबाजी करते नहीं दिखाई देते। हार्दिक ने मुंबई और पंजाब के मैच से पहले बताया कि मुझे अपनी गेंदबाजी की कमी महसूस होती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसका मेरी बल्लेबाजी पर कोई असर पड़ रहा है। मैं अपनी पूरी जिंदगी बतौर ऑलराउंडर खेला हूं और मैं सीख रहा हूं कि इससे किस तरह से निपटा जाए और मुस्कुराते हुए जीवन में आगे बढ़ा जाए।

5 मैचों में सिर्फ 36 रन ही बना पाए हार्दिक
IPL 2021 में हार्दिक एक भी मैच में 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 13, कोलकाता नाइट राइडर्स के किलाफ 15, सनराइजर्स हैदराबाद के किलाफ 7, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 0 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 रन बनाए हैं। इस तरह से वे 5 मैचों में सिर्फ 36 रन ही बना पाए हैं।

IPL में हार्दिक के नाम 1300 से ज्यादा रन
हार्दिक ने IPL में 2015 में डेब्यू किया था। अपने छोटे से करियर में हार्दिक ने कई मुकाम हासिल किए। उनका IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने 85 मैचों में 27.70 की औसत से 1385 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। हार्दिक ने 156.67 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 42 विकेट भी चटकाए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link