- Hindi News
- Sports
- Indian Women Recurve Team Reached Final Of World Cup After 5 Years Deepika Kumari Led Team Defeated Spain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वाटेमाला सिटी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दीपिका टीम इवेंट के साथ-साथ मिक्स्ड और इंडिविजुअल इवेंट में भी मेडल जीतने की दावेदार हैं।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ग्वाटेमाला सिटी में चल रही वर्ल्ड कप स्टेज-1 के फाइनल में पहुंच गई है। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी की तिकड़ी ने स्पेन को सीधे सेटों में हराकर गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाई। हालांकि, पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में स्पेन के खिलाफ ही शूटऑफ में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार इस इवेंट के फाइनल में पहुंची है।
6-0 से जीती भारतीय महिला टीम
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने स्पेन की टीम को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया। भारतीय तीरंदाजों ने 55, 56 और 55 का स्कोर बनाया। फाइनल में रविवार को भारतीय टीम का सामना मैक्सिको से होगा। भारतीय महिलाओं ने इससे पहले चार बार गोल्ड मेडल जीता है। 2011 संघाई, 2013 मेडेलिन, 2013 और 2014 व्रोक्लॉ में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए बढ़ा आत्मविश्वास
भारतीय महिला टीम ने अभी ओलिंपिक कोटा हासिल नहीं किया है। लेकिन, इस प्रदर्शन से ओलिंपिक क्वालिफायर इवेंट (जून में पेरिस में होने वाला वर्ल्ड कप स्टेज-3) के लिए खिलाड़ियों का मनोबल जरूर ऊंचा हुआ है। सेमीफाइनल में स्पेन को हराने से पहले भारतीय महिलाओं ने क्वार्टरफाइनल में ग्वाटेमाला सिटी को हराया था।
मिक्स्ड इवेंट में भी दीपिका मेडल की दावेदार
दीपिका कुमारी पति अतानू दास के साथ मिक्स्ड इवेंट में भी मेडल की दावेदार हैं। दीपिका और अतानू की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल प्ले ऑफ में खेलेगी। साथ ही दोनों इंडिविजुअल इवेंट के भी अंतिम चार में पहुंच गए हैं।