फसलों की खरीदी: 35 हजार 443 किसानाें ने 90 हजार मीट्रिक टन गेहूं बेचा, परिवहन में देरी

फसलों की खरीदी: 35 हजार 443 किसानाें ने 90 हजार मीट्रिक टन गेहूं बेचा, परिवहन में देरी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी, सप्ताह में 5 दिन होती है खरीदी

जिले में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी 3 लाख 46 हजार मीट्रिक टन हाे गई है। कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए किसी भी केंद्र पर 20 से ज्यादा किसानों की एक समय में मौजूदगी पर रोक लगाई गई है। वहीं, भुगतान में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए खरीदी सप्ताह में पांच दिन की जा रही है। दो दिन हिसाब-किताब होगा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर धनंजय सिंह ने अधिकारियों से कहा है कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यह जरूर सुनिश्चित कर लें।

यहां करें शिकायत
किसानों को फसल बेचने से लेकर भुगतान तक में कोई समस्या है तो टोल फ्री सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं, उपार्जन के काम से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 0755-2551471 है।

भंडारण में लग रहा समय,
जिले में 3 लाख 46 हजार 125 मीट्रिक टन की खरीदी हाेने के बाद भी 2 लाख 56 हजार 197 मीट्रिक टन का ही परिवहन हुआ है। भुगतान भी लेट हाे रहा है। 700 कराेड़ रुपए की खरीदी के बाद अभी तक किसानाें काे 156 कराेड़ रुपए का ही भुगतान हाे पाया है।

खबरें और भी हैं…



Source link