लॉकडाउन में शादी करने पर सरकारी ऑफर: 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को भिंड SP देंगे डिनर, SDM करेंगे सम्मानित

लॉकडाउन में शादी करने पर सरकारी ऑफर: 10 लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले दूल्हा-दुल्हन को भिंड SP देंगे डिनर, SDM करेंगे सम्मानित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Bhind SP Will Give Dinner To Bride And Groom Who Marry Ten People, Lahore SDM Will Be Honored

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • प्रशासनिक अफसरों की अनूठी पहल

भिंड जिले के युवक अपनी शादी को लॉकडाउन में यादगार बना सकते हैं। जिले के SP मनोज कुमार सिंह ने जिले के दूल्हा- दुल्हन से आह्वान करते हुए कहा कि लॉकडाउन में दस लोगों की मौजूदगी में शादी समारोह आयोजित करें। दस लोगों की मौजूदगी में शादी करने वाले नव दंपती को SP बंगले पर डिनर दिया जाएगा। वहीं, लहार SDM ऐसे दूल्हा- दुल्हन को सम्मानित करेंगे।

सहालग के सीजन में कोरोना महामारी की वजह से लोगों की शादियों समारोह फीके हो गए हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शादी समारोह में वर पक्ष से पांच और वधु पक्ष से पांच यानी दस लोगों के साथ वैवाहिक संस्कार पूरे करने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच भिंड SP मनोज कुमार सिंह द्वारा अनूठी पहल की गई है। भिंड SP मनोज कुमार सिंह इस दौरान आगे आए और नव जीवन में प्रवेश करने वाली युगल (वर-वधु) की शादी को यादगार बनाने के लिए वे SP बंगले पर डिनर देंगे। उन्होंने
दैनिक भास्कर संवाददाता को बताया कि उनकी शादी को यादगार बनाने के लिए वर-वधु को निमंत्रण दिया जाएगा।

पायलट वाहन के साथ वर-वधु को लेने जाएगा सरकारी वाहन

दस लोगों के साथ शादी समारोह पूरा करने वाले वर-वधु को अपने बंगले पर बुलाने के लिए SP मनोज कुमार सिंह सरकारी वाहन भेजेंगे। इसके साथ पायलट वाहन वर-वधु को फॉलो करेगा। यह वाहन शादी समारोह से वर-वधु को लेकर SP बंगले लाएगा। यहां डिनर वर-वधु भिंड SP के परिवार के साथ करेगा। इसके बाद वाहन पुन: आयोजन स्थल पर छोड़कर आएगा। भिंड SP की यह पहल शादी समारोह को रोमांचित करने वाली होगी।

लहार SDM भी आए आगे

लहार अनुविभाग के SDM आर ए प्रजापति ने दैनिक भास्कर को बताया कि लहार अनुविभागीय क्षेत्र में पांच-पांच सदस्य वर और वधु पक्ष के साथ शादी समारोह आयोजित होने की अपील की गई है। मेरे यह अपील को मानने पर ऐसे वर – वधु को स्वयं मैं आशीर्वाद दूंगा। साथ ही उत्कृष्ट शादी का सम्मान भी शासन की ओर से दिया जाएगा।

ऑनलाइन परिजन भी हो सकते शादी समारोह में शामिल

जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मौसम में लोगों को कम संख्या में शादी में शामिल होने की बात कही है। प्रशासनिक अधिकारी दूल्हा और दूल्हन को शादी समारोह में आयोजित आशीर्वाद देने के लिए गूगल मीट का सहारा लेने की बात कही है। गूगल मीट के माध्यम से शादी के दौरान ऑनलाइन एक साथ सभी रिश्तेदारों को जोड़कर शादी को एंजॉय किया जा सकता है और युगल जोड़ी को आशीर्वाद समारोह भी संपन्न किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link