- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Outside People Are Dying Due To Lack Of Oxygen, Breaths Were Locked In A Warehouse In Dabra, Police Seized Oxygen Cylinders
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर9 घंटे पहले
ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त करती पुलिस।
- SP ने कार्रवाई कर राहत में लगाए ऑक्सीजन सिलेंडर
लोग आपदा में भी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे। JAH में बीते 15 घंटों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इन्हें ऑक्सीजन की कमी से मौत माना जा रहा है। वहीं, डबरा में एक सिलेंडर सप्लायर ब्लैक में ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर बेच रहा था। जब इसकी सूचना पुलिस अफसरों को मिली, तो वह मौके पर पहुंचे। गोदाम में रखे 40 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त कर लिए। बरामद सिलेंडरों में से 22 सिलेंडर ऑक्सीजन से भरे थे। बाकी भी आधे भरे थे। पुलिस ने सिलेंडर जब्ती में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
SP ग्वालियर अमित सांघी ने बताया, सूचना मिली थी कि डबरा के बल्ला का डेरा में एक सप्लायर ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहा है। इस पर ASP जयराज कुबेर व थाना प्रभारी डबरा विनायक शुक्ला मौके पहुंचे। मौके से एक युवक को पकड़ा और वहां से 40 सिलेंडर बरामद किए। युवक ने अपना नाम चेतन गुप्ता बताया है। पुलिस ने सिलेंडरों को निजी अस्पतालों में पहुंचा दिया है।
डबरा के एक सप्लायर के गोदाम से बरामद 40 ऑक्सीजन सिलेंडर।
इंडस्ट्रियल उपयोग की सप्लाई के लिए थे सिलेंडर
पड़ताल में पता चला है, बरामद सिलेंडर इंडस्ट्रियल सप्लाई के लिए रखे थे, लेकिन कुछ दिनों से ऑक्सीजन की डिमांड जिले में बढ़ने पर यहां से सिलेंडर ब्लैक में बेचे जा रहे थे। पुलिस ने चेतन गुप्ता से पूछताछ शुरू कर दी है।