कोल्डचेन पॉइंट से बिना वैक्सीन लौटीं टीमें: वैक्सीन खत्म, अगर आज नहीं आई तो कल नहीं लगेंगे टीके

कोल्डचेन पॉइंट से बिना वैक्सीन लौटीं टीमें: वैक्सीन खत्म, अगर आज नहीं आई तो कल नहीं लगेंगे टीके


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • शनिवार को रहवासी इलाकों में नहीं लग पाए टीकाकरण कैंप

शहर में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गई है। शनिवार को कई सेंटर पर वैक्सीन नहीं पहुंची तो टीकाकरण नहीं हो पाया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि रविवार को वैक्सीन मिल जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सोमवार को राजधानी में टीकाकरण नहीं हो पाएगा। शनिवार को नगर निगम की टीमें वैक्सीन लेने के लिए आनंद नगर स्थित कोल्डचेन पॉइंट पर पहुंची तो यह कहकर लौटा दिया कि वैक्सीन नहीं है। ऐसे में ये टीमें खाली हाथ लौट आई। इसके चलते निगम की ओर से रहवासी क्षेत्र में लगाए जाने वाले टीकाकरण कैंप नहीं लग पाए।
रफ्तार धीमी की, फिर भी टोटा
वैक्सीन कम पड़ना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि जिम्मेदारों ने सप्लाई की धीमी रफ्तार को देखते हुए शहर में टीकाकरण की रफ्तार धीमी कर दी है। जहां पहले 1 दिन में 20 हजार टीके लग रहे थे, वहां 10 दिन में 10 हजार से भी कम हो गया। मंगलवार, शुक्रवार के अलावा सरकारी छुट्टियों पर सिर्फ चुनिंदा सेंटर पर ही टीकाकरण किया जा रहा है।

तीन सेंटर को मिल पाईं सिर्फ 240 वैक्सीन
शहर में वैक्सीन की स्थिति का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शनिवार सुबह आनंद नगर कोल्डचेन पॉइंट पर सिर्फ 140 वैक्सीन थीं। जिम्मेदारों ने इस संबंध में आला अधिकारियों को बताया। ऐसे में अधिकारियों ने 100 वैक्सीन अशोका गार्डन से यहां भेजी, तब कहीं जाकर आनंद नगर, खजूरी और बीमा अस्पताल में टीकाकरण हो सका।

जिम्मेदार बोले- स्टेट और डिवीजन स्टोर से और वैक्सीन ली जाएगी
^वैक्सीन की कमी नहीं है, अगर किसी कोल्ड चेन पॉइंट पर कमी हुई है तो हम इस संबंध में बात करेंगे। स्टेट और डिवीजन स्टोर से और वैक्सीन ली जाएगी, कमी नहीं होने दी जाएगी।
-डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ

खबरें और भी हैं…



Source link