गोद में दो बच्चे बैठाना दूल्हे को पड़ा महंगा: कार में सोशल डिस्टेंस के साथ 3 बैठने की गाइडलाइन बैठे थे 9, पुलिस ने पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना वायरस, वसूला 500 रुपए जुर्माना

गोद में दो बच्चे बैठाना दूल्हे को पड़ा महंगा: कार में सोशल डिस्टेंस के साथ 3 बैठने की गाइडलाइन बैठे थे 9, पुलिस ने पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना वायरस, वसूला 500 रुपए जुर्माना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • 9 Sitting Guideline Was Seated In The Car With Social Distance 9, The Police Asked Whether The Bride Is Going To Get Or Corona Virus, Recovered Rs 500 Fine

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार में बच्चों को गोद में लेकर

  • हजीरा चौराहा पर रविवार दोपहर पुलिस ने बनाया दूल्हे का चालान

बारात लेकर मुरैना से डबरा जा रहे एक दूल्हे को पुलिस के सामने आना महंगा पड़ गया। पुलिस ने जब दूल्हे की कार में झांका तो हैरत में पड़ गए। दो बच्चे दूल्हे की गोद में बैठे थे। पीछे की दोनों सीटें लोगों से ठसाठस भरी थीं। यह देख पुलिस ने पूछा दुल्हन लेने जा रहे हो या कोरोना वायरस। पता नहीं है कि कोविड गाइडलाइन में सिर्फ कार में 3 ही बैठ सकते हैं। इसके बाद गिने तो पूरे 9 लोग बैठे मिले। तत्काल दूल्हे का 500 रुपए का चालान किया गया। दूल्हे ने भी पुलिस से उलझने के बजाय जुर्माना भरा और आगे चल दिया। पुलिस ने हिदायत भी दी कि आगे गाड़ी से कुछ लोग कम कर देना।

चैकिंग के दौरान पुलिस से बहस करते कुछ बाराती

चैकिंग के दौरान पुलिस से बहस करते कुछ बाराती

लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ने पर पुलिस बाजारों और चौराहों पर मुश्तैदी से तैनात हो गई है। शहर के 9 प्वाइंट पर तक तंबू लगाकर 24 घंटे चैकिंग की जा रही है 25 अप्रैल को महा सहालग होने पर पुलिस बारातों से भरे वाहनों में जरूर झांक रही थी। पुलिस का मकसद सिर्फ इतना है कि कोविड गाइडलाइन का पालन हो। एसपी ग्वालियर अमित सांघी ने चौराहों पर तैनात पुलिस जवान अफसरों को कड़ी चैकिंग के लिए निर्देशित किया है। रविवार दोपहर हजीरा चौराहा पर पुलिस ने एक कार को चैकिंग प्वाइंट पर रोका। फ्रंट की सीट पर दूल्हा दिनेश माहौर बैठा हुआ था। दूल्हा मास्क तो पहने था, लेकिन सोशल डिस्टेंस का जरा भी पालन नहीं हो रहा था। बारात मुरैना के अंबाह से डबरा शहर जा रही थी।

परमीशन तीन की बैठे थे 9

अभी कोविड के चलते चार पहिया वाहन में चालक के अलावा पीछे की सीट पर दो लोगों के सोशल डिस्टेंस से बैठने की इजाजत है। पर दूल्हे के अलावा कार में 9 लोग सवार मिले। कोविड गाइड लाइन का पालन ही नहीं हो रहा था। इस पर पुलिस ने पहले दूल्हे को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद समझाइश दी और 500 रुपए का चालान कर जुर्माना वसूला।

खबरें और भी हैं…



Source link