देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम: अटल टनल के पास 11 हजार फीट ऊंचाई पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 10 हजार दर्शक एकसाथ बैठ सकेंगे, सिस्सू में जमीन तय

देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम: अटल टनल के पास 11 हजार फीट ऊंचाई पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 10 हजार दर्शक एकसाथ बैठ सकेंगे, सिस्सू में जमीन तय


  • Hindi News
  • National
  • Cricket Stadium To Be Built At 11000 Feet Height Near Atal Tunnel, 10,000 Spectators Will Be Able To Sit Together, Ground Fixed In Sissu

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हिमाचल6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

10 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम अटल टनल, रोहतांग से करीब 8 किमी दूर सिस्सू में बनाया जाएगा।

देश का सबसे ऊंचाई पर स्थित क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल के लाहौल स्पीति जिला में बनेगा।10 हजार दर्शक क्षमता वाला यह स्टेडियम अटल टनल, रोहतांग से करीब 8 किमी दूर सिस्सू में बनाया जाएगा। इससे पहले राज्य के सोलन जिले के चायल में 7,500 फुट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसे 1891 में पटियाला के महाराज भूपेंद्र सिंह ने बनाया था।

समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाले इस स्टेडियम के निर्माण के लिए 38 बीघा भूमि का चयन किया जा चुका है। भूमि के अधिग्रहण के लिए वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के तहत मंजूरी के लिए देहरादून भेजा जाएगा ताकि जमीन को स्टेडियम के लिए स्थानांतरित किया जा सके और क्रिकेट निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

लाहौल स्पीति जिला क्रिकेट संघ पिछले सात सालों से स्टेडियम बनाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। स्टेडियम से लाहौल-स्पीति के साथ चंबा के पांगी किलाड, कुल्लू और मंडी के क्रिकेटरों को लाभ होगा। लाहौल-स्पीति जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि इसकी फाइल वन विभाग को सौंप दी है। राज्य सरकार की अनुशंसा के बाद फाइल को एफसीए स्वीकृति के लिए देहरादून भेजा जाएगा। जिसके बाद सिस्सू में क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

माइनस 20 डिग्री से नीचे चला जाता है तापमान

सिस्सू का तापमान सर्दियों में माइनस 20 डिग्री से भी नीचे चला जाता है। जबकि गर्मियों में सामान्य तौर पर 15 से 20 डिग्री रहता है। साल के करीब 7 महीने यहां का मौसम अनुकूल रहता है जो क्रिकेट के लिए बेहतर होगा। इसी आधार पर जगह का चयन किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link