- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Remadecivir Injections Being Sold In The Market In Ujjain Instead Of The Patient; Three Accused Of Deshmukh Hospital And Five Accused Of RD Gardi Medical College Arrested
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोरोना महामारी में भी कालाबाजारी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। इंदौर के बाद उज्जैन में भी मरीज को लगाने की बजाय रेमडेसिविर इंजेक्शन बाजार में बेचे जा रहे थे। पुलिस ने जाल बिछाकर देशमुख अस्पताल के तीन और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन फाइनल ईयर के स्टूडेंट डॉक्टर है।
रविवार को थाना चिमनगंज एवं सायबर टीम को मुखबिर द्वारा कोविड 19 महामारी में पेशेंट को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना मिली। पुलिस को बताया गया कि एलाउंस सिटी के सामने आगर रोड उज्जैन पर तीन लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहक / जरुरतमंदों को तलाश रहे है। पुलिस ने तीन आरोपियों के कब्जे से दो रेमडेसिविर इंजेक्शन अवैध रुप से ऊंचे दामों में कालाबाजारी करते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों के कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक एक्टिवा दो पहिया वाहन जब्त कर गिरफ्तार किया गया। उक्त तीनों आरोपियों द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी अन्य दो व्यक्तियों से खरीदना बताया गया। दोनों की तलाशी पर कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एंटी बायोटिक इंजेक्शन मिलने पर जब्त किया। पूछताछ करने पर आसोलेशन वार्ड में काम करने वाले तीन साथियों से यह इंजेक्शन खरीदना बताया है। तीनों से पूछताछ करने पर कब्जे से एक रेमडेसिविर इंजेक्शन व एक एंटी बायोटिक इंजेक्शन जब्त किया गया। आरोपियों ने कबूल किया कि जो पेशेंट भर्ती रहते है उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं लगाते हुए बचा कर ऊंचे दामों में बेचते है।
इन आरोपियों को पकड़ा गया
1. लोकेश पिता श्यामलाल आंजना (22) निवासी ग्राम बटवडी थाना अकोदिया
जिला शाजापुर हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
2. प्रियेश पिता विनोद चौहान (21) निवासी मिशन कम्पाउण्ड देवास रोड उज्जैन
3. भानुप्रताप पिता रघुवीर सिंह राजपूत (19) निवासी ग्राम पांदा थाना टोंकखुर्द जिला देवास हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
4. सरफराज शाह पिता शहीद शाह (22) निवासी टोककला जिला देवास हाल मुकाम देशमुख अस्पताल के सामने उज्जैन
5. वैभव पिता विजय पांचाल (19) निवासी महिदपुर रोड उज्जैन हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
6.हरीओम पिता शांतिलाल आंजना (19) निवासी ग्राम पुलायखोर्द अकोदिया के
पास सुन्दरसी जिला शाजापुर हाल मुकाम एलाउंस सिटी आगर रोड उज्जैन
7. कुलदीप पिता सुनील चौहान (22) निवासी पिपलोदा उन्हेल थाना बिरलाग्राम हाल मुकाम एलाउंस सिटी म.न. 332/16 उज्जैन
8. राजेश पिता जयराम नरवरिया (25) निवासी हामुखेड़ी देवास रोड थाना नागझिरी उज्जैन।
रासुका की तैयारी
पुलिस सभी के खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी करेंगी। इसमें तीन फाइनल ईयर के स्टूडेंट डॉक्टर है। इन्हें कोविड वार्ड में तैनात किया गया था। अभी तक आरोपी 20 से 25 इंजेक्शन बेच चुके है। इंजेक्शन के दाम 20 से 30 हजार रुपए तक वसूल किए है।
पुलिस की सूचना देने की अपील
उज्जैन एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) अमरेन्द्र सिंह ने जनता से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हो या किसी व्यक्ति द्वारा इंजेक्शन को निर्धारित दामों से बढ़ा चढ़ाकर, स्टॉक कर बेचा जा रहा हो, या ब्लैक मार्केटिंग की जा रही हो तो संबंधित सूचना शांतिदूत मोबाइल नंबर 7049119001 पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत गुप्त रखा जाएगा।