IPL 2021 में केकेआर पर राजस्थान की जीत: संजू सैमसन बोले-युवा और सीनियर्स का शानदार प्रदर्शन; कप्तानी में आ रहा है मजा

IPL 2021 में केकेआर पर राजस्थान की जीत: संजू सैमसन बोले-युवा और सीनियर्स का शानदार प्रदर्शन; कप्तानी में आ रहा है मजा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन की नाबाद पारी खेली।

IPL 2021 सीजन के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। RR के लिए कप्तान संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 42 रन की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में RR की यह 5 मैच में दूसरी जीत है। वहीं, KKR की यह 5 मैच में लगातार चौथी हार है।

टीम की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि पिछले चार- पांच मैचों से गेंदाबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने केकेआर पर जीत का श्रेय टीम के गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘यह वास्तव में शानदार था। युवा पिछले चार-पांच मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। युवा और सीनियर्स के बीच अच्छा तालमेल है। मुझे टीम की कप्तानी में करने में मजा आ रहा है।

संजू बोले- बल्लेबाजी का ले रहा हूं मजा
उन्होंने आगे कहा कि मैं परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं। मुझे बल्लेबाजी करने में मजा आता है। मैं पिच पर आने से पहले बल्लेबाजी को लेकर कोई प्लान नहीं बनाता। बल्कि पिच पर ही परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करता हूं।

संजू ने मॉरिस की तारीफ की
सैमसन ने क्रिस मॉरिस की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा,’हम मॉरिस के आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे।’ मॉरिस ने 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लिए। इनके अलावा जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने 1-1 विकेट लिए।

वहीं मॉरिस ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। दोनों टीमों के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे बड़े खिलाड़ियों के हटने से टीम को नुकसान हुआ है। लेकिन टीम के पास उनके विकल्प हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link