- Hindi News
- Local
- Mp
- Signs Of 12th Exams To Be Taken Offline In June, Preparation To Declare Results On The Basis Of Internal Evaluation On The Lines Of CBSE
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 26 अप्रैल को फैसला होगा। इसको लेकार स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने सोमवार को दोपहर बाद अफसरों की बैठक बुलाई है। परमार ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में परीक्षाएं आयोजित कर बच्चों की जान खतरे में नहीं डाल सकते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि सरकार ने 12वीं की परीक्षाएं जून माह में कराने की तैयारी की है। यह परीक्षा ऑन लाइन होगी या फिर ऑफ लाइन? इसको लेकर सोमवार को अंतिम फैसला हो सकता है। लेकिन यह परीक्षा ऑफ लाइन ही होने के संकेत मिल रहे हैं। इसी तरह कक्षा 10वीं की परीक्षा ऑनलाइन हाेंगी या फिर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित होगा, इसको लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने पहले ही स्पष्ट किया था कि जनरल प्रमोशन किसी भी हाल में नहीं देंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के मद्देनजर 30 अप्रैल की बजाय जून के पहले सप्ताह से आयोजित करने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन यह परीक्षाएं किस पद्धति से होंगी, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि मंत्री परमार सीबीएससी की तर्ज पर कक्षा 10वीं के लिए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट घोषित करने के पक्ष में है। इसको लेकर बैठक में निर्णय होगा। बता दें कि सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा को रद्द कर आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर मूल्यांकन करने के आदेश दिए हैं। पहले के परीक्षा कार्यक्रम में 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षा आयोजित होना थी, जिन्हें जून तक स्थगित कर दिया गया था।