- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021: Replacement Of Stokes In RR Racie Van Der Dusen Of South Africa May Get A Chance; Stokes Has Been Ruled Out Of IPL Due To Finger Injury
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डुसेन ने साउथ अफ्रीका के लिए खेले 20 टी-20 मैच में 41.87 की औसत से 628 रन बनाए हैं।
चोटिल बेन स्टोक्स की जगह राजस्थान रॉयल्स साउथ अफ्रीका के रेसी वेन डर डुसैन को मौका दे सकता है। स्टोक्स अंगुली की चोट की वजह सेIPLके बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं और वे इंग्लैंड लौट गए हैं। उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान क्रिस गेल का कैच लेते वक्त अंगुली में गंभीर लग गई थी। स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर भी पूरे IPLसीजन से बाहर हो चुके हैं। जबकि लियाम लिविंगस्टोन भी इंग्लैंड वापस लौट गए हैं।

डुसैन टी-20 में 43 की औसत से बनाए हैं रन
बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज डुसेन का हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 मैचों में 86 रन बनाए हैं। वहीं दो वनडे मैचों में 183 रन बनाए। अब तक साउथ अफ्रीका के लिए खेले 20 टी-20 मैच में 41.87 की औसत से 628 रन बनाए हैं। जबकि
उनका स्ट्राइक रेट 138.63 का रहा है। वहीं 23 वनडे मैचों में 80.91 की औसत से 1035 रन बनाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर
राजस्थाल रॉयल्स IPL के पॉइंट टेबल में 8 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर कायम है। अब तक खेले पांच मैचों में राजस्थान की टीम को दो मैचों में जीत मिली है। पॉइंट टेबल में आरसीबी 8 पॉइंट के साथ टॉप पर है। जबकि सीएसके 6 पॉइंट के साथ दूसरे और दिल्ली 6 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।