ZIM vs PAK. बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं. (AFP)
बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे सबसे कम पारियों में 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने तीसरे टी20 मैच (ZIM vs PAK) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
तीन मैच की सीरीज शुरू होने के पहले पाकिस्तान के कप्तान 26 साल के बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल के 51 मैच की 49 पारियों में 49 की औसत से 1940 रन बनाए थे. एक शतक और 17 अर्धशतक लगाया था. सीरीज के पहले मैच में वे सिर्फ 2 रन बना सके थे. दूसरे मैच में बाबर ने 41 रन बनाए थे. इस तरह से दो मैचों में उन्होंने 43 रन बनाए थे. 2 हजार रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें अंतिम मैच में 17 रन की जरूरत थी. वे अभी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन उन्होंने कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
कोहली ने 4 पारी पहले यह कारनामा किया
बाबर आजम ने 52 पारी में 2 हजार बनाने का आंकड़ा छूआ. दूसरी ओर विराट कोहली ने 56 पारी में ऐसा किया था. यानी बाबर ने उनसे 4 पारी पहले यह कारनामा कर दिया. टी20 में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम है. उन्होंने 24 पारी में ऐसा किया. बाबर आजम ने 26 और विराट कोहली ने 27 पारी में ऐसा किया था. यानी बाबर पहले भी कोहली को पीछे छोड़ चुके हैं. पिछले दिनों बाबर कोहली को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे हैं.ओवरऑल टी20 में बाबर 5 शतक लगा चुके हैं
इंटरनेशनल टी20 में विराट कोहली शतक नहीं लगा सके हैं. दूसरी ओर बाबर आजम ने एक शतक लगाया है. इस मैच के पहले बाबर के ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 176 मैच की 170 पारियों में 45 की औसत से 6252 रन बनाए हैं. 5 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं. स्ट्राइक रेट 128 का है. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत लेगी.