- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- 16 Lakh Citizens Of 18 Years Of Age Have To Start Vaccine From May 1, Total Dose Of Vaccine Remains Only 20 Thousand
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीकाकरण के संबंध में रजिस्ट्र�
- प्री रजिस्ट्रेशन पर ही लग सकेगी वैक्सीन, स्पॉट या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे
18 साल + उम्र वालों को 1 मई से वैक्सीन लगनी है। ग्वालियर जिले में 18 साल या इससे अधिक उम्र के 19 लाख लोग हैं। 3 लाख लोगों को अभी वैक्सीन लग चुकी है। शेष 16 लाख के लिए चार दिन बाद वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। पर उससे पहले ही वैक्सीन डोज का संकट सामने आ खड़ा हुआ है। सोमवार तक जिले में कुल 20 हजार डोज वैक्सीन के बचे हैं। सोमवार शाम तक यह और कम हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में वैक्सीन की नई खेप जब तक नहीं आती है 1 मई से होने वाले महा वैक्सीनेशन पर संकट मंडरा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का दावा है कि एक या दो दिन में वैक्सीन की डिमांड पूरी हो जाएगी।
19 लाख लोग है 18 साल प्लास उम्र वाले
ग्वालियर जिले में 19 लाख के लगभग 18 साल प्लस वाले लोग हैं। इनमें सोमवार तक 3 लाख 04 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुका है। जिन 3 लाख को वैक्सीन लगी है सभी 45 साल + उम्र वाले हैं। शेष 16 लाख के लिए एक मई से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो रहा है। वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगना तय है। पहले दिन 1 मई को जिले के सभी सेंटर खासकर शासकीय सेंटर पर हंगामा मचने की पूरी संभावना है। ऐसा न हो इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
वैक्सीन के लिए कराना होगा प्री रजिस्ट्रेशन
जिले में वैक्सीनेशन के लिए 18 साल + उम्र वालों को सीधे सेंटर पर पहुंचकर ऑफलाइन या स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं मिलेगी। प्रशासन जानता है कि यदि ऐसा किया तो वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा खड़ा हो जाएगा। काफी संख्या में लोग पहुंचेगे। इसलिए 1 मई को उन्हीं को वैक्सीन लगेगी जिन्होंने प्री रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनको वैक्सीनेशन सेंटर, नंबर सब मोबाइल नंबर पर उपलब्ध हो जाएगा।
200 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन
1 मई से वैक्सीनेशन के महाअभियान को ध्यान में रखकर जिले में 150 से 200 के बीच में टीकाकरण केन्द्र बनाने की प्लानिंग चल रही है। क्योंकि संभावना है कि काफी संख्या में टीकाकरण के लिए लोग एक साथ आ सकते हैं। केन्द्र ज्यादा होंगे तो यह अलग-अलग बंट जाएंगे।
यह हैं रजिस्ट्रेशन के विकल्प
– आप कोविन (Co-Win 2.0) एप और उसके वेब पोर्टल cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
– आरोग्य सेतु एप भी इससे जोड़ा गया है।
– कॉमन सर्विस सेंटर और सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
– मोबाइल में कोविन (Co-Win 2.0) एप डाउनलोड करें अथवा वेब पोर्टल खोलें
– अपना मोबाइल नंबर डालने पर आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज कर नया अकाउंट बनाएं।
– यहां आपको अपना नाम, उम्र, लिंग आदि जानकारी देनी होगी और एक फोटो पहचान-पत्र अपलोड करना होगा।
– अगर आपकी उम्र 45 साल या उससे अधिक है तो उसका प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।
– इसके बाद आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख का चुनाव करना होगा। आप दिन और सेंटर का चुनाव कर सकेंगे, इसका SMS भी मिलेगा।
इस बार पहले कराना हो रजिस्ट्रेशन
अभी तक हम गाइडलाइन आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिर भी 1 मई को उन्हीं 18 साल + उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी जिन्होंने प्री रजिस्ट्रेशन करा लिया है। जल्द वैक्सीन की डिमांड पूरी हो जाएगी।
डॉ. आरके गुप्ता, जिला वैक्सीनेशन ऑफिसर