- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Ferozabad Businessman Came To Buy Bangle From Indore, Trapped In The Lodge Due To Lockdown, Neither Had Food To Eat, Nor Money To Go Home, Then Reached His Home Like This
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
व्यापारी को न सिर्फ खाना दिया गया, उसके घर जाने की व्यवस्था भी टीम ने की।
फिरोजाबाद में फेरी लगाकर चूड़ी का छोटा मोटा व्यापार करने वाला एक व्यापारी लॉक डाउन के चक्कर में इंदौर में ही फंस गया। कुछ दिन तो अपने पास गांव से लाए रुपयों से उसने खाना-पीना कर लिया, लेकिन जब पैसे खत्म हो गए तो वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा। इस पर सत्यकाॅम वालेंटियर्स ने उसकी पीड़ा को समझा और व्यापारी को दो दिन तक सुबह शाम का खाना खिलवाया। इतना ही नहीं रेल टिकट करवाकर उसे वापस घर भी भेजा। इंदौर पुलिस और वालेंटयर्स की मदद पाकर व्यापारी काे फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गया।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि फिराजाबाद में बाजारों में घूमकर चूड़ी का व्यापार करने वाला सत्यपाल सिंह यादव कुछ दिन पहले चूड़ियां खरीदने इंदौर आया था। वह रानीपुरा इलाके में झंडा चौक स्थित मदनी लॉज में ठहरा। यहां लॉकडाउन लगने से अटक गया। दो दिन पहले रुपए खत्म हो जाने और खाने-पीने की व्यवस्था लॉज में न होने से वह परेशान हुआ। मदद के लिए झंडा चौक पुलिस चौकी पर पहुंचा और यहां सत्यकाम वालेंटियर पूनम गोयल को समस्या बताई।
पुलिस की ओर से गोयल ने सत्यपाल सिंह के लिए दो समय का शाकाहारी भोजन उपलब्ध करवाया और उनके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित भेजने के लिए ट्रेन के टिकट की व्यवस्था करवाई। रविवार को सत्यपाल सिंह जैसे ही फिरोजाबाद स्थित गांव पहुंचे वैसे ही वहां से पूरे परिवार ने इंदौर पुलिस के कार्य और सत्यकाम वालेंटियर्स गोयल का आभार माना और यूपी पुलिस को भी ऐसे कार्य कर लोगों की मदद के लिए मांग की।