कोरोना महामारी में विदेशी प्लेयर का दान: भारत की उखड़ती सांस के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कमिंस ने 29 लाख रु. दिए, कहा- आइसोलेशन में IPL एंजॉय कर सकेंगे लोग

कोरोना महामारी में विदेशी प्लेयर का दान: भारत की उखड़ती सांस के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कमिंस ने 29 लाख रु. दिए, कहा- आइसोलेशन में IPL एंजॉय कर सकेंगे लोग


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl
  • Pat Cummins Contributes 50,000 Dollar To PM Cares Fund For Purchasing Oxygen Supplies For India’s Hospitals

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पैट कमिंस ने उस वक्त IPL का सपोर्ट किया है, जब उनके देश के कई क्रिकेटर्स बीच टूर्नामेंट में वापस लौट चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलने वाले पैट कमिंस कोरोना महामारी के बीच भारत के लिए हिम्मत बन कर उभरे हैं। उन्होंने इस संकट काल से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में 50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 29 लाख रुपए) डोनेट किए हैं।

कमिंस ने यह पैसे भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त करने के लिए दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आइसोलेशन में मौजूद लोगों के लिए IPL एंजॉय करने का जरिया है। इससे हम उन्हें खुश रखने की कोशिश कर रहे हैं।

कमिंस ने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक नोट भी लिखा। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिससे मैं बेहद प्यार करता हूं। यहां के लोग काफी अच्छे और दयालु हैं। यह जानकर कि भारत के लोगों को कोरोना की वजह से काफ कुछ सहना पड़ रहा है, मुझे कष्ट होता है। हम खिलाड़ियों के बीच भी मौजूदा स्थिति को लेकर काफी बातचीत होती है।

कमिंस ने कहा कि लोग यह बोल रहे हैं कि इस महामारी के बीच में IPL कराने का क्या मतलब है। यह गलत है, जबकि इन्फेक्शन रेट इतना ज्यादा है। कुछ लोगों ने मुझे सलाह भी दी और कहा कि भारत सरकार चाहती है कि लॉकडाउन में IPL से लोगों को कुछ घंटे की खुशी मिल सके। इससे आइसोलेशन में मौजूद लोगों का कष्ट दूर हो सके।

कमिंस ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे खुशी है कि हमारे पास करोड़ों लोगों तक पहुंचने का माध्यम है। इसका हम अच्छे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सोचकर ही मैंने पीएम केयर फंड में दान किया है। इससे भारत सरकार को अपने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने में मदद मिलेगी।

कमिंस ने कहा कि मैं IPL में अपने साथी खिलाड़ियों को भी यही कहूंगा कि अगर उन्हें इस देश और यहां के लोगों से प्यार है, तो वह भी इस देश की मदद के लिए हाथ जरूर बढ़ाएं। मैंने पीएम केयर फंड में 50 हजार डॉलर दान किए हैं। इस तरह के माहौल में खुद को असहाय महसूस करना आम बात है। मुझे पता है कि मेरा डोनेशन बहुत ज्यादा नहीं है, पर इससे किसी की जिंदगी में तो जरूर खुशियां लौट सकेंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link