- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Dr. Mishra, Who Removed Ventilator And Came On Oxygen Support, Released The Video And Said I Am Feeling Good
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा।
- कोरोना संक्रमित हुए बीएमसी के डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में चल रहा है इलाज
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) में पदस्थ डॉ. सत्येन्द्र मिश्रा का हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल में उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। सोमवार को डॉ. सत्येंद्र मिश्रा को वेंटीलेटर से हटाकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। हैदराबाद में भर्ती होने के बाद सोमवार को पहली बार डॉ. मिश्रा का अस्पताल से एक वीडियो जारी हुआ है। वीडियो में डॉ. मिश्रा मुस्कुराते हुए बोले रहे हैं कि मैं अच्छा फील कर रहा हूं। डॉ. मिश्रा के भाई अशोक मिश्रा ने बताया डॉ. सत्येंद्र को वेंटीलेटर से हटा दिया गया है। उनकी रिकवरी में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स उनकी सिटी स्कैन जांच करेंगे। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद डॉ. मिश्रा के आगे के इलाज का निर्णय लिया जाएगा। इस समय डॉ. मिश्रा ट्यूब की मदद से पेय पदार्थ ले रहे हैं। स्थितियों में लगातार सुधार होता रहा तो आगामी पांच दिनों में डॉ. मिश्रा को प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया जाएगा।
डॉ. मिश्रा को एयर एंबुलेंस से भेजा गया था हैदराबाद
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा बीएमसी में कोरोना वार्ड में ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए थे। 12 अप्रैल को संक्रमित होने के बाद वह इलाज ले रहे थे। लेकिन इसी बीच उनकी हालत बिगड़ गई। इस पर 19 अप्रैल को सागर से भोपाल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से उन्हें भोपाल पहुंचाया गया था। वहां से एयर एंबुलेंस की मदद से हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में डॉ. मिश्रा के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।