मकान में छापामारी: आईपीएल का सट्टा खिलाने ससुराल में बनाया ठिकाना, लार्डगंज, गोरखपुर और बेलबाग में क्रिकेट के सट्‌टों पर पुलिस की रेड

मकान में छापामारी: आईपीएल का सट्टा खिलाने ससुराल में बनाया ठिकाना, लार्डगंज, गोरखपुर और बेलबाग में क्रिकेट के सट्‌टों पर पुलिस की रेड


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल व 13 सौ रुपये नकदी जब्त किए हैं।

लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित रानीताल गेट नंबर 1 के पास एक मकान में छापामारी कर आईपीएल का सट्टा खिला रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल व 13 सौ रुपये नकदी जब्त किए हैं। जाँच में पता चला कि सटोरिया श्यामलाल केशरवानी कोतवाली क्षेत्र में रहता है और उसने सट्टा खिलाने के लिए ससुराल में ठिकाना जमाया था। क्रिकेट का एक और सट्‌टा गोरखपुर थाना क्षेत्र में भी देर रात पकड़ा गया।

इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कोतवाली निवासी श्यामलाल केशरवानी आईपीएल का सट्टा खिलाता है। आईपीएल शुरू होने के बाद से वह अपनी रानीताल स्थित ससुराल में ठिकाना जमाए है और वहाँ से सट्टे का संचालन कर रहा है।

रविवार को चेन्नई सुपर किंग व राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा मैच के दौरान श्यामलाल केशरवानी अपने साथी मनीष केशरवानी को लेकर ससुराल रानीताल नवीन टेन्ट हाउस की गली में रहने वाले ससुर लक्ष्मीकांत केसरवानी के घर पहुँचा था और दोनों मैच का सट्टा लिख रहे थे।

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और उनके पास से 5 मोबाइल जिस पर सट्टा लिखा जा रहा था और हिसाब-किताब के लाखों के दस्तावेज व 13 सौ रुपये नकदी जब्त किए हैं। पकड़े गये सटोरियों से पूछताछ कर पुलिस इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों व मुख्य बुकी के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं गोरखपुर पुलिस ने देर रात कार सवार दमोहनाका निवासी रोमी चेलानी और गुडविल अपार्टमेंट निवासी हरीश मलानी को क्रिकेट का सट्‌टा खिलाते हुए पकड़ा और उनके पास से कार व 51सौ रु. नकदी जब्त किये।

खबरें और भी हैं…



Source link