- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Municipal Team Arrives At Wushu Player’s Home 20 Days Later, Bid You Have Corona, To Stay In Homequarantine Until May 1
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर.34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वुशू खिलाड़ी के घर चस्पा पोस्टर।
कोरोना महामारी को लेकर स्वाथ्य विभाग और नगर निगम की हद दर्जे की लापरवाही सामने आई है। रिज रोड स्थित लेखा नगर में रहने वाली 25 वर्षीय वुशू खिलाड़ी के घर 20 दिन बाद टीम पहुंची और कोरोना संक्रमित बताते हुए होम क्वारंटीन का पोस्टर चिपका गई। इसी तरह राइट टाउन में भी टीम ने तब होम क्वारंटीन का पोस्टर चिपकाया, जब संक्रमित ठीक हो गए।
जानकारी के अनुसार लेखानगर निवासी वुशू खिलाड़ी श्रद्धा यादव को सर्दी और बुखार हुआ था। 6 अप्रैल को विक्टोरिया अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर जांच के लिए सैम्पल दिया। रिपोर्ट के लिए दो बार अस्पताल गई, लेकिन वहां रिपोर्ट नहीं मिला। श्रद्धा यादव के मुताबिक बोला गया कि मोबाइल पर संक्रमित होने पर मैसेज आएगा। 20 दिन बाद भी न तो मैसेज आया और न ही पता चला कि पॉजिटिव या निगेटिव रिपोर्ट का ही पता चला। सर्दी और बुखार भी सामान्य दवा से ठीक हो गया।

6 अप्रैल को कराया था आरटीसीआर टेस्ट।
20 दिन बाद पोस्टर चिपकाने पहुंचे, बोले 10 को आ चुकी है रिपोर्ट
सोमवार 26 अप्रैल को नगर निगम की टीम पहुंची। इसमें कर्मियों ने परिवार के चार सदस्यों को 22 अप्रैल से एक मई तक होम क्वारंटीन में रहने का पोस्टर चिपका दिया। कर्मियों ने पूछने पर बताया कि उसकी रिपोर्ट 10 अप्रैल को आ चुकी है। उसमें वह कोरोना पॉजिटिव बताया गा है। वुशू खिलाड़ी के मुताबिक वह संक्रमित थी तो अब तक रिपोर्ट क्यों नहीं दी गई? अब जबकि संक्रमित आकर 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, तो पोस्टर चिपकाने से किसी सुरक्षा होगी। पोस्टर में चार दिन पहले की तारीख दर्ज होने पर भी आपत्ति दर्ज कराई।
एक सप्ताह बाद सैनिटाइज करने और 12 दिन बाद पोस्टर लगाने पहुंचे
राइट टाउन निवासी फ्लैट में रहने वाली दो महिलाओं के फ्लैट में भी इसी तरह जांच कराने के 12 दिन बाद नगर निगम की टीम होम क्वारंटीन की पोस्टर चिपकाने पहुंची है। परिवार में उनके पिता कोरोना संक्रमित हुए थे। इसी के बाद उक्त दोनों महिलाओं की जांच कराई गई थी। जांच कराने के एक सप्ताह बाद नगर निगम की टीम सैनिटाइज करने पहुंची थी। जबकि दोनाें महिलाओं को हल्का बुखार आया था, जो अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है।