कोविड रीत में बंधी रस्में: वर निकासी के लिए अकेले घोड़ी पर बैठ निकला दूल्हा, रात के समय सड़क से निकलते देख लोगों ने बनाया वीडियो, नेत्र विशेषज्ञ दूल्हा बोला : संक्रमण के हालात नजदीक से देखें

कोविड रीत में बंधी रस्में: वर निकासी के लिए अकेले घोड़ी पर बैठ निकला दूल्हा, रात के समय सड़क से निकलते देख लोगों ने बनाया वीडियो, नेत्र विशेषज्ञ दूल्हा बोला : संक्रमण के हालात नजदीक से देखें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Mandsaur
  • The Bridegroom Was Sitting Alone On A Mare For Evacuation, The People Made The Video Watching The Road Coming Out At Night, The Eye Specialist Groom Said: Watch The Situation Of Infection Closely

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मंदसौर40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्य मार्ग से घोड़ी पर बैठकर गुजरता दूल्हा

कोरोना संक्रमण काल में धर्म, संस्कृति, रीति-रिवाज व परम्पराएं सिमट कर रह गई है। मंदसौर के शामगढ़ में एक दुल्हे को वर निकासी की रीत निभाने अकेले घोड़ी पर सवार होकर मंदिर जाना पड़ा। रात के समय पर निकले दुल्हे को लोगों ने सड़क से गुजरते देखा तो वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दुल्हे का कहना है कि वह जावरा के सरकारी अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ है। संक्रमण के हालातों को नजदीक से देखा है इसलिए नियमों का पालन करना जरूरी था।
शामगढ़ नगर के गायत्री शक्तिपीठ पर मंगलवार को वेद परिवार के कपिल का विवाह अंकिता के साथ हुआ। दोनों शामगढ़ निवासी है। परिवार ने विवाह कार्यक्रम को दो दिन में ही पूरा किया। सारे कार्यक्रम सीमित तरीकों से निपटाए।
सब्जी मंडी चौराहा स्थित वार्ड नंबर 9 के कपिल पिता रामगोपाल वेद जावरा के सरकारी अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है। कोरोना गाइडलाइन अनुसार वेद परिवार ने विवाह समारोह किया। लग्न से एक दिन पहले सोमवार की रात 9 बजे दुल्हे का प्रोसेशन यानी वर निकासी हुई है। निज निवास से नगर के शिव हनुमान मंदिर जाने के लिए दूल्हा बजाय परिवार के अकेले घोड़ी पर सवार होकर मंदिर पहुंचा। घोड़ी के आगे दो ढोलक वाले चल रहे थे। सड़क से निकल रहे दूल्हे को इस अंदाज में लोगों ने देखा तो वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
(रिपोर्ट: गजेंद्रसिंह राठौड़, शामगढ़)

खबरें और भी हैं…



Source link