- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- BJP Legislator Has Given An Ambulance Equipped With State of the art Facilities For Majhauli CHC, Doctors Will Be Able To Treat Inside
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर11 घंटे पहले
हरी झंडी दिखाकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस किया रवाना।
कोरोना संक्रमण के बीच में मंगलवार को पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने अत्याधुनिक एम्बुलेंस की सौगात दी। मझौली सीएचसी को यह अत्याधुनिक एम्बुलेंस दिया गया है। इसका संचालन हो सके, इसके लिए क्षेत्र के 21 बीजेपी कार्यकर्ता पांच-पांच हजार रुपए हर साल देंगे। इससे पहले इसी तरह की एम्बुलेंस वह पाटन अस्पताल को भी दे चुके हैं।
पाटन विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि यह एक हाई एंड एम्बुलेंस है। एसी युक्त इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन, माॅनीटर, सब मशीन लगाने की व्यवस्था है। दो मरीज और चार अटेंडर एक साथ इसमें बैठ सकते हैं। डॉक्टर इसमें खड़े-खड़े इलाज कर सकते हैं। इसमें दवाओं के लिए कम्पार्टमेंट बनाए गए हैं।
दो महीने पहले पाटन को भी दे चुके हैं इसी तरह का एम्बुलेंस
पाटन विधायक के मुताबिक दो महीने पहले वह पाटन को भी इसी तरह का अत्याधुनिक एम्बुलेंस दे चुके हैं। इसके संचालन के लिए पाटन में 27 बीजेपी कार्यकर्ता सामने आ चुके हैं, जो हर साल पांच-पांच हजार रुपए इसके संचालन के लिए देंगे। वहीं मझौली अस्पताल के लिए दिए गए एम्बुलेंस के संचालन के लिए भी 21 बीजेपी कार्यकर्ता सामने आ चुके हैं। ये भी हर साल पांच-पांच हजार रुपए देंगे।
विधायक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विधायक विश्नोई ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए सीएचसी मझौली के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस को सुबह 11 बजे नौदरा ब्रिज स्थित कार्यालय से हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, प्रभारी सीएचएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा, सिविल सर्जन, डीएचओ, डॉक्टर अभिजीत विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।