- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 : Adam Zampa, Kane Richardson Still Awaiting Australia Return Due To Travel Ban, Quarantined In Hotel Near Mumbai Airport
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एडम जम्पा ने इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला। जबकि, केन रिचर्ड्सन को एक मैच में टीम में शामिल किया गया था। इनके जाने से बेंगलुरु को झटका लगा है।
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन ऑस्ट्रेलिया की ओर से लगे ट्रैवल बैन की वजह से मुंबई में फंस गए हैं। इन दोनों ने 2 दिन पहले ही निजी कारणों से IPL को बीच में छोड़ने और अपने देश लौटने का फैसला लिया था। भारत में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 15 मई तक रोक लगा दी है। जम्पा और रिचर्ड्सन फिलहाल RCB के बायो-बबल को छोड़ चुके हैं और एयरपोर्ट के पास एक होटल में रुके हुए हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सरकार से बातचीत जारी
इन दोनों क्रिकेटर्स को वापस लाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) अपने सरकार से बात भी कर रहा है। पर हालात इन दोनों के मुताबिक नहीं लग रहे। अगर CA और ऑस्ट्रेलियाई सरकार में सहमति नहीं बनी, तो हो सकता है जम्पा और रिचर्ड्सन को 15 मई तक भारत में ही रुकना पड़े। ऐसे में 15 मई को ट्रैवल बैन हटने के बाद ही यह वापस जा सकेंगे।

जम्पा-रिचर्ड्सन को दोहा के रास्ते भेजा जा सकता है
CA के मुताबिक वे फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बातचीत कर रहे हैं। बोर्ड के मुताबिक वे फिलहाल ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) और डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स एंड ट्रेड (DFAT) से संपर्क में हैं और इन दोनों को 15 मई से पहले भारत से वापस ऑस्ट्रेलिया लाने में छूट देने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। यह भी हो सकता है कि इन दोनों को मुंबई से दोहा के रास्ते ऑस्ट्रेलिया भेजा जाए।
एंड्र्यू टाई ने भी बीच में छोड़ा था टूर्नामेंट
कुछ दिन पहले ही राजस्थान रॉयल्स के एंड्र्यू टाई ने भी टूर्नामेंट को बीच में छोड़ा था और ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे थे। उन्हें भी दोहा के रास्ते ही घर भेजा गया था। CA ने कहा कि सरकार से बातचीत जारी है। अगर उन्होंने हां कहा, तो जम्पा और रिचर्ड्सन को तुरंत वापस बुला लिया जाएगा। अगर नहीं तो ACA और BCCI से बातचीत कर इन दोनों के लिए सुरक्षित माहौल में रखने की मांग की जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी और स्टाफ टूर्नामेंट बीच में नहीं छोड़ना चाहते
CA ने इसके साथ ही कुछ खिलाड़ियों, कोच और कमेंटेटर्स के वापस अपने देश लौटने की इच्छा का भी खंडन किया। उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी, कोच और कमेंटेटर IPL जॉइन करने को लेकर अनिश्चित थे, उन्होंने टूर्नामेंट से पहले ही नाम वापस ले लिया। हालांकि, बीच टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों ने फैसले लिए। पर हम अपने देश के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ से संपर्क में हैं। वे IPL को समाप्त कर ही आना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई PM मॉरिसन ने भी दिया था बयान
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी IPL में भाग ले रहे खिलाड़ियों के बारे में बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेने गए, वे अपने अरेंजमेंट के मुताबिक प्राइवेटली गए। यह ऑस्ट्रेलियन टूर का हिस्सा नहीं था और वे खुद के संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम उन्हें वापस अपने देश लाने के लिए कोई न कोई अरेंजमेंट जरूर करेंगे।