सीएम ने किया 1000 बेड के अस्पताल का निरीक्षण: ड्राइंग दिखा अफसरों ने बताईं अस्पताल की व्यवस्थाएं, सीएम बोले-अस्पताल अभी के लिए नहीं है, इसमें लंबे समय की व्यवस्था करें

सीएम ने किया 1000 बेड के अस्पताल का निरीक्षण: ड्राइंग दिखा अफसरों ने बताईं अस्पताल की व्यवस्थाएं, सीएम बोले-अस्पताल अभी के लिए नहीं है, इसमें लंबे समय की व्यवस्था करें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Bina
  • Officers Showed The Drawing, Told The Arrangements Of The Hospital, CM Said The Hospital Is Not For Now, Make Long Arrangements In It

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बीना6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ड्राइंग के माध्यम से मुख्यमंत्री को अस्पताल की व्यवस्थाएं बताते अधिकारी।

  • बीना रिफाइनरी के पास आगासौद चक्क में तैयार किया जा रहा है 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट का सीएम ने जायजा लिया

कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए बीना रिफाइनरी से करीब 500 मीटर दूर आगासौद चक्क के खेत में चल रहे 1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीना पहुंचे। यहां सीएम चौहान ने बीना रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्थाओं की जानकारी अधिकारियों से ली।

इसी दौरान सागर कलेक्टर दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को ड्राइंग के माध्यम से 1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्माण और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इसी दौरान सीएम चौहान ने अधिकारियों से कहा कि यह अस्पताल अभी के लिए नहीं है, इसमें लंबे समय की व्यवस्था कराएं। सकारात्मक सोच के साथ शुरुआत करना है। ताकि कोरोना से जंग जीत सकें। वहीं यदि कोरोना की तीसरी, चौथी लहर आती है तो उसकी तैयारी होनी चाहिए। इसके अलावा अस्थाई कोविड अस्पताल को बारिश का पानी, आग, तूफान जैसे प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए।

बीना रिफाइनरी में ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेते सीएम।

बीना रिफाइनरी में ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेते सीएम।

अस्पताल के एक वार्ड में रहेंगे 8 बेड

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल के एक वार्ड में 8 पलंग लगाए जाएंगे। वहीं आईसीयू, आइसोलेशन समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी। वाहन पार्किंग के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री चौहान बीना रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट को देखने पहुंचे। यहां अधिकारियों ने बताया कि एक ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया गया है। वहीं दूसरे ऑक्सीजन प्लांट का ट्रायल चल रहा है। इन्हीं प्लांटों से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद सीएम ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं और कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मंत्री गोपाल भार्गव, गोविंद सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…



Source link